Home Astrology 30 मार्च से शुरू हो रही चैत्र नवरात्रि, पितृ दोष सहित दूर...

30 मार्च से शुरू हो रही चैत्र नवरात्रि, पितृ दोष सहित दूर होंगे कुंडली के ये 3 दोष, चैत्र अमावस्या पर कर लें महा उपाय!

0


Chaitra Amavasya 2025 Upay : चैत्र अमावस्या, हिंदू कैलेंडर के अनुसार, हर साल कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि को आती है. इस दिन का धार्मिक और ज्योतिषीय महत्व बहुत अधिक होता है. खासकर 2025 में चैत्र अमावस्या 30 मार्च को है और यह दिन खास बन जाएगा क्योंकि इसी दिन सूर्य ग्रहण भी लगेगा. हालांकि, यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, जिससे इसका सूतक काल लागू नहीं होगा. बावजूद इसके, इस दिन के विशेष धार्मिक और ज्योतिषीय उपायों का लाभ जरूर उठाया जा सकता है. अमावस्या का दिन पितरों को समर्पित होता है. यह दिन पितृ दोष, शनि दोष, राहु दोष और वास्तु दोष को नष्ट करने के लिए एक उपयुक्त समय माना जाता है. भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार, इस दिन किए गए कुछ विशेष उपायों से जीवन में सुख और समृद्धि का आगमन हो सकता है.

चैत्र अमावस्या के दिन करें ये उपाय

1. पवित्र नदी में स्नान और तर्पण करें
चैत्र अमावस्या के दिन सबसे पहला और महत्वपूर्ण उपाय है पवित्र नदी में स्नान करना. अगर नदी में स्नान करना संभव नहीं हो, तो घर के पानी में गंगाजल मिला कर स्नान करें. इसके बाद, पितरों के नाम का तर्पण करें. तर्पण करने से पितर प्रसन्न होते हैं और उनका आशीर्वाद मिलता है, जिससे पितृ दोष से मुक्ति मिलती है. साथ ही, इस दिन जरूरतमंदों को भोजन और दक्षिणा देने से भी पितरों की आत्मा को शांति मिलती है.

यह भी पढे़ं – इस साल किस पर रहेगी शनि की साढ़ेसाती, कौन झेलेगा ढैया? किस राशि पर पड़ेगा कैसा प्रभाव? एक्सपर्ट से जानें सबकुछ

2. पीपल के पेड़ की पूजा
चैत्र अमावस्या के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करना भी बहुत शुभ माना जाता है. पीपल के पेड़ पर जल, दूध, अक्षत, फल, फूल और काले तिल चढ़ाकर, इसके नीचे घी का दीपक जलाएं. फिर 11 बार इस पेड़ के चारों ओर परिक्रमा करें. यह उपाय शनि और राहु के दोष को दूर करता है और साथ ही घर में सुख-शांति बनाए रखता है.

3. गौ माता की सेवा
चैत्र अमावस्या के दिन गौ माता की सेवा करना भी बहुत फलदायी होता है. गौ माता को आटे की लोइयां खिलाने से शनि और राहु के दोष कम होते हैं. यह उपाय 11 दिनों तक करना बहुत प्रभावी माना जाता है, क्योंकि इससे परिवार में सुख-समृद्धि और समृद्धि बनी रहती है.

4. पितृ दोष का निवारण
इस दिन एक साफ बर्तन में जल, काले तिल और कुशा डालकर पितरों का ध्यान करें. पितरों के प्रति श्रद्धा का यह प्रतीकात्मक उपाय पितृ दोष को दूर करता है. इसके अलावा, हर अमावस्या तिथि पर पितरों के नाम पर दान करना चाहिए. यह क्रिया पितरों की आत्मा को शांति प्रदान करती है और उनके आशीर्वाद से जीवन में सुख-शांति आती है.

5. वास्तु दोष निवारण के उपाय
घर में वास्तु दोष से मुक्ति पाने के लिए इस दिन एक अच्छा उपाय है. परिवार के सभी सदस्यों से एक-एक रुपये का सिक्का लेकर उसे घर के मंदिर में रखें. इस उपाय से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और वास्तु दोष से राहत मिलती है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-chaitra-amavasya-2025-astro-tips-to-get-rid-of-pitru-rahu-and-vastu-dosh-according-to-astrology-9129685.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version