Home Astrology 4 दिन बाद आसमान में होगा बड़ा चमत्कार! गुरु-चंद्रमा की युति से...

4 दिन बाद आसमान में होगा बड़ा चमत्कार! गुरु-चंद्रमा की युति से गजकेसरी का होगा निर्माण, इन 3 राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम

0



Gajkesari Yog 2024: साल 2024 के अंतिम माह यानी दिसंबर में कई ग्रहों की राशि और नक्षत्र परिवर्तन देखने को मिलेगा. इसी क्रम में चंद्रमा और गुरु की युति बनने जा रही है. ऐसा चमत्कार 13 दिसंबर 2024 को होगा. गुरु-चंद्रमा की युक्ति होने से शक्तिशाली राजयोग गजकेसरी योग का निर्माण होगा. इस राजयोग के बनने से कुछ राशि के जातकों को बंपर लाभ के संकेत मिल रहे हैं. ज्योतिषविदों की मानें तो चंद्रमा की स्थिति में बदलाव का असर सभी राशि के जातकों के जीवन में किसी न किसी तरह से पड़ता जरूर है. अब सवाल है कि आखिर गुरु-चंद्रमा की युति कब होगी? गुरु-चंद्रमा की युति से कौन सा योग बनेगा? गजकेसरी योग कब बनता है? गुरु-चंद्रमा की युति से बनने वाले गजकेसरी योग से किन राशियों को लाभ होगा? वर्तमान में गुरु बृहस्पति किस राशि में हैं? इस बारे में Bharat.one को बता रहे हैं प्रतापबिहार गाजियाबाद के ज्योतिषाचार्य राकेश चतुर्वेदी-

राकेश चतुर्वेदी बताते हैं कि, चंद्रमा एकलौता ऐसा ग्रह है, जो सबसे तेज गति से चलते हैं. वह एक राशि में करीब ढाई दिन ही रहते हैं और हर 15 दिन में दोबारा इसी राशि में आ जाते हैं. वहीं, दूसरी ओर गुरु बृहस्पति इस समय वृषभ राशि में विराजमान है. ऐसे में जब गुरु की चंद्रमा के साथ युति होती है, तो गजकेसरी नामक शक्तिशाली राजयोग का बनता है. इस राजयोग का असर लंबे समय तक हर राशि के जातकों के जीवन में बना रहता है.

इस दिन गुरु-चंद्रमा की युति से गजकेसरी योग का निर्माण

द्रिक पंचांग के अनुसार, 13 दिसंबर को दोपहर 1 बजकर 18 मिनट पर चंद्रमा वृषभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे. जहां पहले से ही गुरु बृहस्पति विराजमान है. ऐसे में चंद्रमा और गुरु की युति से गजकेसरी राजयोग का निर्माण हो रहा है.

गजकेसरी योग से इन राशि वालों का शुरू होगा गोल्डन टाइम

वृश्चिक: इस राशि के जातकों के लिए गजकेसरी योग का निर्माण हो रहा है. इस राशि के सप्तम भाव में गजकेसरी राजयोग का निर्माण हो रहा है. ऐसे में इस राशि के जातकों को हर क्षेत्र में अपार सफलता के साथ-साथ खूब धन लाभ मिल सकता है. व्यापार में आपको काफी लाभ मिल सकता है. कोई नया प्रोजेक्ट आपको मिल सकता है. जीवनसाथी के साथ अच्छा वक्त बीत सकता है.

वृषभ: इस राशि के लग्न भाव में गजकेसरी राजयोग का निर्माण हो रहा है. ऐसे में इस राशि के जातकों को मनचाही नौकरी मिलने के योग बन रहे हैं. व्यापार में भी खूब लाभ मिल सकता है. परिवार के साथ अच्छा वक्त बीत सकता है. रुका हुआ पैसा अचानक से आपको प्राप्त हो सकता है. शादीशुदा जीवन में खुशियों की दस्तक हो सकती है. अविवाहितों को शादी का प्रस्ताव आ सकता है.

कन्या: वक्री गुरु और चंद्रमा की युति इस राशि के जातकों के लिए भी अच्छा साबित हो सकता है. परिवार के साथ अच्छा समय बीत सकता है. माता-पिता और गुरु का पूरा सहयोग प्राप्त हो सकता है, जिससे आप अपने लक्ष्य को पाने में सफल हो सकते हैं. करियर के क्षेत्र में भी आपको काफी लाभ मिल सकता है. आपके काम को देखते हुए कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/guru-chandra-yuti-chandrma-and-yuru-create-gajkesari-yog-these-3-zodiac-sign-benefits-for-money-say-astrologer-rakesh-chaturvedi-8885240.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version