Home Astrology Shardiya Navratri special 2025 5 famous shakti peeth in uttar pradesh |...

Shardiya Navratri special 2025 5 famous shakti peeth in uttar pradesh | यूपी के 5 शक्तिपीठ, जहां सती के गिरे थे केश और चूड़ामणि सहित ये 5 अंग

0


Last Updated:

Shardiya Navratri 2025 Famous Shakti Peeth: आज नवरात्रि का तीसरा दिन है. शारदीय नवरात्रि के अवसर पर आज हम आपको यूपी के 5 शक्तिपीठ के बारे में बता रहे हैं, जहां पर सती के केश और चूड़ामणि सहित 5 अंग गिरे थे. इन शक्तिपीठों के दर्शन करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

यूपी के 5 शक्तिपीठ, जहां सती के गिरे थे ये 5 अंग, दर्शन से पूरी होगी मनोकामनायूपी के प्रसिद्ध 5 शक्तिपीठ.
Shardiya Navratri 2025 famous shakti peeth:  हिंदू पंचांग के अनुसार, शारदीय नवरात्रि का आरंभ 22 सितंबर से हो चुका है. आज नवरात्रि का तीसरा दिन है. यह पर्व शक्ति की उपासना और साधना का महापर्व है. इस अवसर पर देवी मंदिरों में भारी भीड़ उमड़ती है. उत्तर प्रदेश में मां दुर्गा के कई प्राचीन और सिद्ध मंदिर स्थित हैं. विशेष रूप से यहां के 5 शक्तिपीठ अत्यंत पूजनीय माने जाते हैं, जिनका उल्लेख देवी पुराण में भी मिलता है. शारदीय नवरात्रि के अवसर पर आज हम आपको इन 5 शक्तिपीठों के बारे में बता रहे हैं.

1. श्रीउमा शक्तिपीठ

वृंदावन में भूतेश्वर महादेव मंदिर के समीप स्थित यह शक्तिपीठ ‘उमा देवी मंदिर’ के नाम से प्रसिद्ध है. मान्यता है कि यहां माता सती के केश और चूड़ामणि गिरे थे. यह स्थान श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र है, जहां वर्षभर भक्त दर्शन के लिए आते हैं.

3. विशालाक्षी शक्तिपीठ

वाराणसी स्थित मणिकर्णिका घाट के पास स्थित विशालाक्षी शक्तिपीठ को 51 शक्तिपीठों में विशेष स्थान प्राप्त है. यहां माता सती की मणिकर्णिका गिरी थी और वे विशालाक्षी एवं मणिकर्णी रूप में प्रसिद्ध हुईं. वाराणसी का धार्मिक महत्व इस शक्तिपीठ से और भी बढ़ जाता है.

4. पंचसागर शक्तिपीठ

इस शक्तिपीठ का वास्तविक स्थान स्पष्ट रूप से ज्ञात नहीं है, किंतु मान्यता है कि यहां माता की निचली दाढ़ गिरी थी. इस कारण यह स्थान वाराही शक्ति के रूप में जाना जाता है.

उत्तर प्रदेश के ये पांच शक्तिपीठ न केवल धार्मिक आस्था के केंद्र हैं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर का अभिन्न हिस्सा भी हैं. शारदीय नवरात्रि जैसे पर्व इन स्थानों की महिमा को और बढ़ा देते हैं. यहां दर्शन और पूजा करने से भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और उन्हें शक्ति और शांति की प्राप्ति होती है.

कार्तिकेय तिवारी

कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक…और पढ़ें

कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

यूपी के 5 शक्तिपीठ, जहां सती के गिरे थे ये 5 अंग, दर्शन से पूरी होगी मनोकामना


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/shardiya-navratri-special-2025-5-famous-shakti-peeth-in-uttar-pradesh-ws-kl-9660081.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version