Last Updated:
Aaj Ka Kark Rashifal 07 September 2025: कर्क राशि वालों के लिए आज अवसर और संतुलन का दिन है. जहां एक ओर आर्थिक और करियर से जुड़ी अच्छी खबरें मिलेंगी वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा. रिश्तों में मधुरता…और पढ़ें
व्यापार से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन सामान्य से बेहतर रहेगा. यदि आप किसी नए सौदे की तैयारी कर रहे हैं तो आज उस पर आगे बढ़ सकते हैं. साझेदारी में काम करने वालों को लाभ होने की संभावना है. पुराने ग्राहक आपसे जुड़ाव बनाए रखेंगे और नए ग्राहक भी आकर्षित होंगे. हालांकि निवेश करते समय जल्दबाज़ी से बचें.
कर्क राशि का आर्थिक राशिफल
आर्थिक दृष्टि से आज का दिन संतोषजनक रहेगा. पैसों से जुड़ी अटकी योजनाएँ गति पकड़ेंगी. पुराने उधार की वापसी की संभावना है. किसी रिश्तेदार या मित्र से आर्थिक सहयोग भी मिल सकता है. हालांकि खर्चों पर काबू रखना ज़रूरी है, क्योंकि अचानक हुए खर्च आपको थोड़ी परेशानी में डाल सकते हैं.
नौकरीपेशा जातकों के लिए दिन सकारात्मक रहेगा. ऑफिस में आपकी मेहनत और ईमानदारी की सराहना होगी. वरिष्ठ अधिकारी आपके काम से संतुष्ट रहेंगे. प्रमोशन या वेतन वृद्धि से जुड़ी अच्छी खबर मिलने के संकेत हैं. नए प्रोजेक्ट्स की ज़िम्मेदारी आपको सौंपी जा सकती है. छात्रों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले जातकों को भी अच्छे परिणाम मिलने की संभावना है.
कर्क राशि का प्रेम जीवन
प्रेम संबंधों के लिए दिन मधुर रहेगा. पार्टनर के साथ समय बिताने का अवसर मिलेगा. यदि आप किसी को पसंद करते हैं तो आज अपने दिल की बात कह सकते हैं. विवाहित जातकों के लिए जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा और पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा. छोटे-मोटे मतभेद जल्दी ही सुलझ जाएंगे.
स्वास्थ्य के मामले में आज आपको थोड़ा सतर्क रहना चाहिए. बदलते मौसम का असर सर्दी, खांसी या एलर्जी के रूप में दिख सकता है. खानपान में लापरवाही न करें और ताजगी बनाए रखने के लिए योग और ध्यान का सहारा लें. मानसिक तनाव कम करने के लिए आज कुछ समय प्रकृति के बीच बिताना फायदेमंद रहेगा.
लकी नंबर और रंग
आज आपके लिए लकी नंबर 7 रहेगा. वहीं लकी रंग सफेद है. यह रंग आपके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा और आपके दिन को सकारात्मक बनाएगा.
मीडिया फील्ड में एक दशक से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2010 से नई दुनिया अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर हिंदुस्तान, ईटीवी भारत, शुक्रवार पत्रिका, नया इंडिया, वेबदुनिया समे…और पढ़ें
मीडिया फील्ड में एक दशक से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2010 से नई दुनिया अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर हिंदुस्तान, ईटीवी भारत, शुक्रवार पत्रिका, नया इंडिया, वेबदुनिया समे… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-kark-rashifal-7-september-today-cancer-horoscope-in-hindi-love-career-business-local18-9593415.html