Last Updated:
Aaj ka Mithun Rashifal 22 October 2025, Gemini Horoscope Today: मिथुन राशि के जातकों के लिए 22 अक्टूबर के दिन को लेकर है. इसमें बताया गया है कि आज का दिन प्रेम, करियर और व्यवसाय तीनों ही क्षेत्रों में सकारात्मक और शुभ संकेत लेकर आया है. आज प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी. प्रेमी से विवाह की बात करने के लिए समय अनुकूल है और वैवाहिक जीवन में खुशियां बढ़ेंगी.
Aaj Ka Mithun Rashifal 22 October 2025 (आज का मिथुन राशिफल): आज मिथुन राशि के जातकों के लिए सामान्य से अच्छा और सकारात्मक बदलाव लेकर आया है. प्रेम संबंधों में यह दिन काफी शुभ रहने वाला है. आज प्रेमी से विवाह की बात करने पर जल्द ही पाणिग्रहण संस्कार का योग बन सकता है. वहीं, दांपत्य जीवन में भी मजबूती आएगी.
हरिद्वार के ज्योतिषाचार्य पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन प्रेम संबंधों के लिहाज से बहुत अच्छा रहेगा. आप अपने प्रेमी से विवाह की बात कर सकते हैं और विवाह की योजना पर विचार भी कर सकते हैं. किसी मित्र या जानकार से भी लाभ होने के योग हैं, जो आपके प्रेम संबंध को दांपत्य जीवन में बदलने में मददगार साबित हो सकते हैं. पारिवारिक समस्याओं से राहत मिलेगी और वैवाहिक जीवन में खुशियों का आगमन होगा. आज आपके रिश्ते पहले से अधिक मजबूत होंगे.
ज्योतिषाचार्य के अनुसार, करियर में मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा. तरक्की के नए अवसर बन रहे हैं और सफलता की संभावना बढ़ेगी. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को अपनी योग्यता के अनुरूप ऑफर मिल सकता है. ऑनलाइन या पार्ट टाइम जॉब का भी अवसर मिल सकता है. छात्रों के लिए सुबह का समय पढ़ाई के लिए शुभ रहेगा, लेकिन दिन में रिश्तेदारों या पड़ोसियों के आने-जाने से व्यवधान संभव है.
व्यावसायिक राशिफल
पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि कार्यक्षेत्र में आज का दिन बेहद सकारात्मक रहेगा. जिस काम को पूरा करने के लिए आप लंबे समय से मेहनत कर रहे थे, वह आत्मविश्वास के बल पर पूरा होगा. ध्यान केंद्रित रहेगा और सफलता प्राप्त होगी. मिथुन राशि के जातकों को आज सलाह दी जाती है कि जल्दबाजी में कोई बड़ा निर्णय न लें. निवेश के अवसर मिलेंगे, लेकिन पैसे के लेनदेन में सतर्कता बरतना आवश्यक है.
मैं राहुल गोयल न्यूज़ 18 हिंदी में हाइपरलोकल (यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश) के लिए काम कर रहा हूं. मुझे हिंदी मीडिया में 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. मैंने प्रिंट में रिपोर्टिंग से लेकर डिजिटल मीड…और पढ़ें
मैं राहुल गोयल न्यूज़ 18 हिंदी में हाइपरलोकल (यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश) के लिए काम कर रहा हूं. मुझे हिंदी मीडिया में 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. मैंने प्रिंट में रिपोर्टिंग से लेकर डिजिटल मीड… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-mithun-rashifal-22-october-2025-cancer-rashi-in-hindi-love-career-business-future-predictions-local18-9763474.html