Home Astrology Aaj Ka Mithun Rashifal : प्रेम में नई ऊर्जा, रिश्तों में मिठास,...

Aaj Ka Mithun Rashifal : प्रेम में नई ऊर्जा, रिश्तों में मिठास, मिथुन राशि के लिए प्यार का परफेक्ट डे!

0


Aaj Ka Mithun Rashifal 07 November 2025: मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन बेहद खास साबित हो सकता है. ग्रहों की स्थिति आपके पक्ष में है, लेकिन आपको नकारात्मक शक्तियों और विवादों से दूर रहना होगा. मेहनत से किए गए कामों का फल अब मिलने वाला है. मां जगदंबा की कृपा से आज आप पर हर प्रकार की बाधाएं दूर होंगी और जीवन में नई ऊर्जा का संचार होगा.

व्यवसाय और करियर (Business & Career)

आज कार्यक्षेत्र में आपको लंबे समय से रुका हुआ फल मिल सकता है. किसी नए प्रोजेक्ट या सौदे में सफलता मिलेगी. जो लोग नौकरी बदलने की सोच रहे हैं, उनके लिए भी समय शुभ रहेगा. सहकर्मियों और वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा. व्यापार में धन का प्रवाह बढ़ेगा, लेकिन साझेदारी में किसी पर आंख मूंदकर भरोसा न करें.

प्रेम और विवाह (Love & Relationship)

प्रेम जीवन में मधुरता आएगी. अगर किसी से मनमुटाव चल रहा था, तो आज सुलह हो सकती है. अविवाहित जातकों के लिए शुभ समाचार मिलने की संभावना है. वैवाहिक जीवन में पति-पत्नी के बीच गलतफहमियां दूर होंगी. हालांकि, किसी तीसरे व्यक्ति के हस्तक्षेप से बचें. रोमांटिक डेट या बातचीत के लिए दिन अनुकूल रहेगा.

परिवार और सामाजिक जीवन (Family & Society)

परिवार में सुकून और प्रेम का माहौल रहेगा. बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त होगा और परिवार के किसी सदस्य की ओर से सुखद समाचार मिल सकता है. संतान पक्ष से गर्व महसूस होगा। मित्रों से मुलाकात के योग बन रहे हैं. यदि परिवार में मतभेद हैं, तो आज समाधान की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं.

धन और निवेश (Finance & Money)

धन से जुड़ी बाधाएं धीरे-धीरे समाप्त होंगी। रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है. निवेश करने से पहले सोच-विचार जरूर करें, खासकर प्रॉपर्टी से जुड़ी डील में सतर्क रहें. व्यवसाय से जुड़े जातकों को अचानक धनलाभ होने की संभावना है. लक्ष्मी की कृपा से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

धार्मिक उपाय और अध्यात्म (Remedy & Spirituality)

देहरादून के ज्योतिषाचार्य योगेश कुकरेती के अनुसार, आज का दिन मिथुन राशि वालों के लिए जादू-टोने या नजर दोष से मुक्ति का विशेष दिन है.
उपाय: 

प्रातः काल रोहिणी नक्षत्र में उठकर मां जगदंबा के मंदिर जाएं और प्रार्थना करें कि सभी कष्ट दूर हों. चार कील लेकर घर के चारों कोनों में चार दिशाओं में दबा दें. इससे नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है. “सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके। शरण्ये त्रयम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते॥” इस मंत्र का जाप करने से शत्रु पराजित होंगे और बुरी नजर का प्रभाव समाप्त होगा.

सेहत और मनोदशा (Health & Mindset)

मानसिक रूप से हल्का महसूस करेंगे. यदि कोई पुरानी बीमारी परेशान कर रही थी, तो उसमें राहत के संकेत हैं. ध्यान और योग का अभ्यास करें. किसी भी प्रकार के नकारात्मक विचारों से दूर रहें.

आज का शुभांक और शुभ रंग (Lucky Number & Color)

  • शुभांक: 3, 6 और 7

  • शुभ रंग: हरा और पीला

  • शुभ दिशा: पूर्व

  • शुभ समय: दोपहर 12:30 से 2:00 बजे तक

मिथुन राशि के लिए 07 नवंबर का दिन कर्म और आस्था दोनों में संतुलन का प्रतीक है. परिश्रम और भक्ति, दोनों का संगम आपके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाएगा. मां जगदंबा की कृपा से आप पर जादू, टोना या नजर दोष का कोई असर नहीं रहेगा. आज के दिन का पूरा लाभ उठाएं और अपने शुभ समय में अच्छे कार्य शुरू करें.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-mithun-rashifal-07-november-today-gemini-horoscope-magic-day-remedies-love-success-business-local18-9824636.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version