Last Updated:
Aaj Ka MEsh Rashifal 22 September 2025: मेष राशि पर शुक्र की अंतर्दशा चल रही है. जिसके कारण उनको हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. उनकी किस्मत चमक उठेगी. व्यवसाय के लिए दिन बेहद ही सकारात्मक होने वाला है. क्योकि, आज सफलता के कई द्वार खुले हैं और आपके लिए कई नए अवसर बनाएंगे.

विंध्यधाम के ज्योतिषी पं. अनुपम महाराज ने Bharat.one से बताया कि मेष राशि के लिए व्यवसाय और नौकरी के लिए बेहद खास रहने वाला है. आज शुक्र की अंतर्दशा के चलते सफलता की उम्मीद है. आज व्यवसाय के लिए दिन बेहद ही सकारात्मक होने वाला है. क्योकि, आज सफलता के कई द्वार खुले हैं और आपके लिए कई नए अवसर बनाएंगे. इसलिए आज मेहनत से किए गए फल का बेहतर परिणाम मिलेगा.
विद्वान ज्योतिष पं. अनुपम महराज ने बताया कि लव लाइफ के हिसाब से भी आज का दिन बेहद ही खास रहने वाला है. लव लाइफ में आज झगड़ा नहीं होगा. इसके साथ ही दोपहर और रात का वक्त रिश्तों के लिए अहम है. मधुरता बढ़ने का योग नजर आ रहे हैं. छोटे-मोटे आपसी झगड़ों के बाद भी दिन बढ़िया रहने की उम्मीद है. सयंमता संबंधों को बेहतर बना सकता है. बदलाव की स्थिति जैसी बात होने पर चीजें आपके पक्ष में होगी.
पं. अनुपम महराज ने बताया कि स्वास्थ्य के नजरिए से भी आज का दिन बेहतरीन जाने वाला है. आज के दिन शनि आपके स्वास्थ्य के सुधार में मदद करेगा. कुछ दिनों से नकारात्मक चल रहा स्वास्थ्य सुधरने की उम्मीद दिख रही है. हालांकि, असंतुलित खाने से और ज्यादा खाने से दिक्कत हो सकती है. इसलिए संतुलित आहार का ही सेवन करें.
पिछले एक दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हूं. पत्रकारिता की शुरुआत 2010 में नई दुनिया अखबार से की, जिसके बाद सफर लगातार आगे बढ़ता गया. हिंदुस्तान, शुक्रवार पत्रिका, नया इंडिया, वेबदुनिया और ईटीवी जैस…और पढ़ें
पिछले एक दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हूं. पत्रकारिता की शुरुआत 2010 में नई दुनिया अखबार से की, जिसके बाद सफर लगातार आगे बढ़ता गया. हिंदुस्तान, शुक्रवार पत्रिका, नया इंडिया, वेबदुनिया और ईटीवी जैस… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-mesh-rashifal-22-september-today-aries-horoscope-in-hindi-career-business-love-life-local18-9651294.html