Home Astrology aaj ka panchang 28 October 2025 tuesday kartik saptami tithi 2025 |...

aaj ka panchang 28 October 2025 tuesday kartik saptami tithi 2025 | chhath puja 4th day 2025 and usha arghya suryoday ka samay | छठ पूजा के चौथे दिन आज उषा अर्घ्य, सूर्योदय का समय, पंचांग से जानें शुभ व अशुभ मुहूर्त

0


Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 28 October 2025: आज कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी उपरांत सप्तमी तिथि और दिन मंगलवार है. साथ ही आज पूर्वाषाढा नक्षत्र, सुकर्मा योग, तैतिल करण, मंगलवार का दिन और उत्तर का दिशा शूल है. छठ पूजा का आज अंतिम यानी चौथा दिन है और इस दिन उषा अर्घ्य यानी उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. उषा अर्घ्य देने के बाद व्रती 36 घंटे निर्जला व्रत का पारण करती हैं. 36 घंटे के निर्जला उपवास के बाद जब व्रती सूर्य देव को अर्घ्य देते हैं, तब उनका चेहरा श्रद्धा और संतोष से खिल उठता है. छठ व्रत को सबसे कठिन उपवासों में से एक माना जाता है क्योंकि इसमें 36 घंटे तक बिना जल और अन्न के रहना होता है.

छठ पूजा के साथ आज मंगलवार को रामभक्त हनुमानजी का व्रत किया जाएगा. मंगलवार को हनुमानजी का व्रत और पूजा ना केवल आध्यात्मिक उत्थान देती है, बल्कि मंगल दोष, भय, रोग, ऋण, शत्रु और मानसिक तनाव जैसे प्रभावों को भी शांत करती है. साथ ही कुंडली में मंगल ग्रह की स्थिति अनुकूल रहती है और शुभ फल की प्राप्ति होती है. हनुमानजी की आराधना मंगल ग्रह को शांत करती है और उसके अशुभ पाप प्रभावों को क्षीण करती है. मंगलवार को लाल वस्त्र, ताम्र या स्वर्ण, और लाल मसूर दान शुभ माने गए हैं. भाई का आदर करना और मीठा भोजन खिलाना मंगल के दोष को शांत करता है. हनुमान चालीसा का नियमित पाठ और लाल चोला सेवा मंगल के दोष को स्थायी रूप से शुभ फल में परिवर्तित करता है. चलिए मंगलवार के शुभ मुहूर्त, अशुभ समय, राहुकाल और दिशाशूल के बारे में जान लेते हैं.

आज का पंचांग, 28 अक्टूबर 2025
आज की तिथि- षष्ठी तिथि – 07:59 ए एम तक, फिर सप्तमी तिथि
आज का नक्षत्र- पूर्वाषाढा नक्षत्र – 03:45 पी एम तक, फिर उत्तराषाढा नक्षत्र
आज का करण- तैतिल – 07:59 ए एम तक, गर – 08:45 पी एम तक, फिर वणिज
आज का योग- सुकर्मा – 07:51 ए एम तक, फिर धृति योग
आज का पक्ष- शुक्ल पक्ष
आज का दिन- मंगलवार
चंद्र राशि- धनु उपरांत मीन राशि

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 06:26 ए एम
सूर्यास्त- 05:45 पी एम
चन्द्रोदय- चन्द्रोदय नहीं
चन्द्रास्त- 05:29 पी एम

उषा अर्घ्य का समय – शाम 06 बजकर 26 मिनट

आज के शुभ योग और मुहूर्त 28 अक्टूबर 2025
ब्रह्म मुहूर्त: 04:08 ए एम से 04:59 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: 11:05 ए एम से 11:50 ए एम
विजय मुहूर्त: 01:20 पी एम से 02:05 पी एम
गोधूलि मुहूर्त: 05:05 पी एम से 05:30 पी एम
अमृत काल: 10:29 ए एम से 12:15 पी एम
निशिता मुहूर्त: 11:02 पी एम से 11:53 पी एम
त्रिपुष्कर योग: 03:45 पी एम से, 05:50 ए एम, 29 अक्टूबर
रवि योग: 05:50 ए एम से 03:45 पी एम

शिववास: नंदी पर – 07:59 ए एम तक, उसके बाद भोजन में.

आज के अशुभ मुहूर्त 28 अक्टूबर 2025
राहुकाल: 02:16 पी एम से 03:40 पी एम
यमगण्ड: 08:38 ए एम से 10:03 ए एम
आडल योग: 03:45 पी एम से, 05:50 ए एम, 29 अक्टूबर
विडाल योग: 05:50 ए एम से 03:45 पी एम
दुर्मुहूर्त: 08:05 ए एम से 08:50 ए एम
गुलिक काल: 11:27 ए एम से 12:52 पी एम
वर्ज्य: 12:20 ए एम से 02:03 ए एम, 29 अक्टूबर
दिशाशूल- उत्तर


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/aaj-ka-panchang-28-october-2025-tuesday-kartik-saptami-tithi-2025-chhath-puja-4th-day-2025-and-usha-arghya-suryoday-ka-samay-tripushkar-yog-rahu-kaal-disha-shool-moon-time-today-ws-kl-9784509.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version