Home Travel Best airports in the world। दुनिया के सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट्स

Best airports in the world। दुनिया के सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट्स

0


Last Updated:

Best Airport In The World: हर बार जब हम किसी नई जगह घूमने जाते हैं, तो ध्यान बस डेस्टिनेशन पर ही जाता है. मगर क्या आपने कभी सोचा है कि एयरपोर्ट्स भी खुद में खास और खूबसूरत हो सकते हैं? कुछ एयरपोर्ट ऐसे हैं कि वहां कदम रखते ही लगता है, “बस यहीं रुक जाऊं, आगे जाने का मन ही नहीं.” खूबसूरत डिजाइन, हरियाली, म्यूजिक और इंटीरियर के कारण ये एयरपोर्ट सिर्फ फ्लाइट पकड़ने की जगह नहीं, बल्कि ट्रैवल का हिस्सा बन जाते हैं.

इन एयरपोर्ट्स की खासियत सिर्फ डिजाइन और सुंदरता नहीं, बल्कि ये यात्रियों को एक अलग अनुभव और यादगार जर्नी देते हैं, अगली बार जब आप कहीं ट्रिप प्लान करें, तो एयरपोर्ट्स को भी नजरअंदाज मत कीजिए. कई बार यात्रा का असली मजा यहीं शुरू होता है.

जब आप इन एयरपोर्ट्स पर कदम रखते हैं, तो लगने लगता है कि आप किसी म्यूजियम, बोटैनिकल गार्डन या शानदार शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में पहुंच गए हैं. आइए जानते हैं दुनिया के कुछ ऐसे एयरपोर्ट्स, जिन्हें देखकर आपकी ट्रिप की शुरुआत ही यादगार बन जाएगी.

सिंगापुर का चांगी एयरपोर्ट
सिंगापुर का चांगी एयरपोर्ट सिर्फ फ्लाइट पकड़ने के लिए नहीं, बल्कि घूमने और टाइम बिताने के लिए भी प्रसिद्ध है. यहां कदम रखते ही ऐसा लगता है कि आप किसी हाई-टेक मॉल या बोटैनिकल गार्डन में आ गए हैं. एयरपोर्ट में दुनिया का सबसे ऊंचा इनडोर वॉटरफॉल है, जो रात में लाइट शो के साथ और भी खूबसूरत दिखता है. बच्चों और बड़ों के लिए मिस्ट गार्डन, ट्रैम्पोलिन, स्लाइड्स और फूलों से सजे रास्ते मौजूद हैं, जो हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देते हैं.

मालदीव का वेलाना इंटरनेशनल एयरपोर्ट
मालदीव की जर्नी की शुरुआत वेलाना इंटरनेशनल एयरपोर्ट से होती है. यह हुलहुले द्वीप पर स्थित है, जो राजधानी माले से केवल 10 मिनट की नाव की दूरी पर है. यहां उतरते ही लगता है कि जैसे आप सीधे समुद्र के ऊपर उतर रहे हों. एयरपोर्ट से होटल्स तक पहुंचने के लिए सी-प्लेन और बोट्स का इस्तेमाल होता है. इस तरह की यात्रा का अनुभव बेहद मजेदार और यादगार होता है. यहां आप आराम कर सकते हैं और ढेर सारे स्नैक्स का आनंद उठाकर अपनी ट्रिप की शुरुआत कर सकते हैं.

वेलिंगटन इंटरनेशनल एयरपोर्ट
वेलिंगटन एयरपोर्ट का माहौल बेहद अलग और सुकून भरा है. यह कुक स्ट्रेट और पहाड़ियों के बीच स्थित है, जिससे लैंडिंग के दौरान नेचर का नजारा देखने को मिलता है. एयरपोर्ट की दीवारों और छतों पर लकड़ी का काम इसे और आकर्षक बनाता है. शहर से सिर्फ 5.5 किलोमीटर दूर होने के कारण यहां पहुंचना भी आसान है. कम रोशनी में भी इसे खूबसूरत ढंग से डिजाइन किया गया है. यहां उतरते ही ऐसा लगता है कि आप किसी आर्ट गैलरी में आ गए हैं.

प्रिंसेस जूलियाना
इंटरनेशनल एयरपोर्ट
यह एयरपोर्ट एडवेंचर और रोमांच के शौकीनों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं. इसका रनवे समुद्र के किनारे पर है और बेहद छोटा है. जैसे ही प्लेन लैंड करता है, लगता है कि यह बीच पर खड़े लोगों के सिर के ऊपर से गुजर रहा है. सोशल मीडिया पर इसके वीडियो काफी वायरल होते हैं, अगर आप रोमांच और फोटोग्राफी पसंद करते हैं, तो यह एयरपोर्ट आपकी ट्रिप का सबसे यादगार हिस्सा बन जाएगा.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

इन एयरपोर्ट्स को देखकर लगेगा, फ्लाइट न पकड़ूं बस कुछ वक्त के लिए यहीं रुक जाऊं


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-best-airport-in-the-world-see-beauty-of-famous-hawai-adde-from-singapore-to-maldives-ws-e-9669237.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version