Home Astrology amazing Benefits and rules of placing 7 running horses picture at home...

amazing Benefits and rules of placing 7 running horses picture at home say expert | घर में 7 दौड़ते घोड़ों की तस्वीर लगाने के फायदे और उससे जुड़े नियम

0


Last Updated:

Vastu Tips: घर में 7 दौड़ते घोड़ों की तस्वीर लगाना शुभ माना जाता है. यह प्रगति, सफलता और ताकत का प्रतीक है. सही दिशा और सफेद रंग के घोड़े सकारात्मक ऊर्जा लाते हैं. बिना लगाम घोड़े प्रसन्न मुद्रा में होने चाहिए.

घर में लगाना है 7 दौड़ते घोड़ों की तस्वीर? इन बातों का जरूर रखें ध्यान, वरना..

घर में 7 दौड़ते घोड़ों की तस्वीर लगाने के लाभ. (Canva)

हाइलाइट्स

  • घर में 7 दौड़ते घोड़ों की तस्वीर शुभ मानी जाती है.
  • सफेद रंग के घोड़े सकारात्मक ऊर्जा लाते हैं.
  • दक्षिण दिशा में तस्वीर लगाना शुभ होता है.

Vastu Tips: सनातन धर्म में ज्योतिष शास्त्र का विशेष महत्व है. इसके जरिए इंसान के जीवन से जुड़ी चीजों की जानकारी होती है. भविष्य में कोई परेशानी न हो इसलिए लोग तमाम ज्योतिष उपाय करते हैं. घर में 7 दौड़ते घोड़ों की तस्वीर लगाना इनमें से एक है. जी हां, घर में लगी दौड़ते घोड़ों की तस्वीरों का शास्त्रों में अलग-अलग वर्णन किया गया है. कहते हैं कि ऐसी तस्वारें लगाने से हमारी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. साथ ही, ऐसी तस्वीरें व्यक्ति के जीवन में तरक्की ला सकती हैं. हालांकि, इसका लाभ आपको तभी मिलेगा, जब आप ज्योतिष के नियमों को अपनाएंगे. अब सवाल है कि आखिर घर में 7 दौड़ते घोड़ों की तस्वीर क्यों लगाएं? घर दौड़ते घोड़ों की तस्वीर लगाने के लाभ क्या हैं? दौड़ते घोड़ों की तस्वीर लगाने से पहले किन बातों का रखें ध्यान? इस बारे में Bharat.one को बता रहे हैं उन्नाव के ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र शास्त्री-

घर में 7 दौड़ते घोड़ों की तस्वीर क्यों लगाएं?

ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, घर में 7 दौड़ते घोड़ों की तस्वीर लगाना बहुत शुभ माना जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, दौड़ते घोड़ों की तस्वीर प्रगति, सफलता और ताकत का प्रतीक है. ऐसे में यदि आप घर में ऐसी फोटो लगाते हैं तो घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है और व्यक्ति को हर क्षेत्र में सफलता मिलती है.

दौड़ते घोड़ों की तस्वीर लगाने के नियम

सही दिशा: यदि आप इस तस्वीर को अपने कार्यालय में लगा रहे हैं तो दक्षिण दिशा में लगाना शुभ रहेगा. यदि यही तस्वीर आप अपने घर में लगाना चाह रहे हैं तो पूर्व दिशा की तरफ लगाना शुभ होगा. यह तस्वीर आपके कैरियर में तरक्की और मान सम्मान में बढ़ावा देती है. इस तस्वीर को यदि आप अपने घर के हॉल में लगाना चाहते हैं तो इसे दक्षिण दिशा की दीवार पर लगा सकते हैं. यदि आप कार्यक्षेत्र में पदोन्नति का इंतजार कर रहे हैं तो ऐसे में दौड़ते हुए घोड़ों की तस्वीर घर की उत्तर दिशा में ही लगाना शुभ रहेगा.

सफेद रंग: घर या ऑफिस में दौड़ते घोड़े लगाना शुभ माना गया है, पर याद रखें कि घोड़ों का रंग सफेद ही होना चाहिए. बता दें कि, सफेद घोड़े सकारात्मक ऊर्जा के प्रतीक होते हैं. यह घर और ऑफिस की नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर सकारात्मक ऊर्जा लाते हैं. इससे आपके कारोबार को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही लोगों की नजरों में आपका सम्मान बढ़ेगा.

बिना लगाम घोड़े: वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आप अपने घर, कार्यालय या व्यापार-व्यवसाय के स्थान पर इस तस्वीर को लगा रहे हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि इस तस्वीर में सभी सात घोड़े साफ-साफ दिखाई दे रहे हों. इसके अलावा इस तस्वीर को लगाते समय यह ध्यान रखें कि इन घोड़ों की लगाम बंधी हुई ना हो. घोड़े प्रसन्न और आनंदित मुद्रा में दिखाई दे रहें हों.

यहां भी रख सकते तस्वीर: यदि आप दक्षिण दिशा में दौड़ते हुए घोड़ों की पेंटिंग नहीं लगा पा रहे हैं तो घर के मुख्य द्वार की खिड़की पर दौड़ते हुए घोड़ी की मूर्ति रख सकते हैं. यह भी काफी फलदायी माना जाता है. मुख्य द्वार पर इस मूर्ति को लगाते समय ध्यान रहे कि घोड़ी का मुंह खिड़की से बाहर देख रहा हो.​

homedharm

घर में लगाना है 7 दौड़ते घोड़ों की तस्वीर? इन बातों का जरूर रखें ध्यान, वरना..


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/amazing-benefits-and-rules-of-placing-7-running-horses-picture-at-home-say-expert-ws-l-9187364.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version