Home Astrology Astro Tips: रोज सुबह उठकर देते हैं सूरज को अर्घ्य, तो जल...

Astro Tips: रोज सुबह उठकर देते हैं सूरज को अर्घ्य, तो जल में मिला लें ये छोटी सी चीज और फिर देखें कैसे होती है किस्मत मेहरबान

0


Last Updated:

Faridabad News: सुबह-सुबह सूर्य को जल में गुड़ मिलाकर अर्घ्य देने से मन शांत होता है, ऊर्जा बढ़ती है और जीवन में सकारात्मकता आती है. यह पितृ दोष को शांत कर, सौभाग्य और आत्मबल बढ़ाने का आसान उपाय माना जाता है. सूर्य की कृपा से दिनभर खुशहाली और तरक्की मिलती है.

हिंदू धर्म में सूर्य भगवान की पूजा को दिन की शुभ शुरुआत माना जाता है. सुबह-सुबह जल अर्पित करने से मन शांत होता है और दिन ऊर्जा से भरा रहता है. माना जाता है कि सूर्य उपासना जीवन में सकारात्मकता बढ़ाती है और भाग्य को मजबूत बनाती है.

ज्योतिष आचार्य पंडित उमा चंद्र मिश्रा ने Local18 से बातचीत में बताया कि सूर्य को अर्घ्य देना बेहद शुभ माना जाता है. उनके अनुसार, जल में गुड़ और कुमकुम मिलाकर अर्घ्य देने से सूर्य की कृपा तेजी से प्राप्त होती है और शुभ फल मिलते हैं.

पंडित मिश्रा बताते हैं कि जल में गुड़ मिलाकर अर्घ्य देना बेहद शुभ माना जाता है. जब सूर्य की लालिमा फैल रही होती है उस समय दिया गया अर्घ्य कई दिक्कतों को दूर करता है. इससे पाप नष्ट होते हैं और व्यक्ति के जीवन में सौभाग्य बढ़ता है.

Local18 से बातचीत में पंडित उमा चंद्र मिश्रा ने बताया कि गुड़ मिलाकर दिया गया अर्घ्य सूर्य दोष को शांत करता है. इससे मन में आत्मविश्वास बढ़ता है शरीर में ऊर्जा आती है और दिनभर सकारात्मकता बनी रहती है. सूर्य की ऊर्जा जीवन में स्थिरता लाती है.

सूर्य को अर्घ्य देने में जल विशेष रूप से पवित्र माना जाता है. पंडित मिश्रा के अनुसार जल नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है और मन तथा शरीर दोनों को शुद्ध बनाता है. जल में गुड़ मिलाने से इसका प्रभाव और अधिक शुभ माना गया है.

Local18 को दिए गए इंटरव्यू में पंडित उमा चंद्र मिश्रा बताते हैं कि गुड़ मिलाकर अर्घ्य देने से पितृ दोष शांत होता है. यह पूर्वजों का आशीर्वाद दिलाने का आसान और प्रभावी तरीका माना जाता है. इससे परिवार में सुख-शांति बनी रहती है और तरक्की के रास्ते खुलते हैं.

पंडित मिश्रा के अनुसार तांबे के लोटे में जल लें और उसमें थोड़ा सा गुड़ मिलाएं. पूर्व दिशा में सूर्य की ओर मुंह करके खड़े हों. दोनों हाथों से लोटा उठाएं और ओम घृणि सूर्याय नमः मंत्र बोलते हुए धीरे-धीरे अर्घ्य अर्पित करें.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

सूर्य को अर्घ्य देते समय जल में मिला लें ये एक चीज, फिर देखें कैस बदलता है भाग


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-surya-arghya-vidhi-offering-jaggery-water-to-the-sun-god-surya-ko-jal-me-gud-dalne-ke-fayde-local18-photogallery-9858109.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version