Home Dharma Jupiter in 2nd house। बृहस्पति दूसरे भाव के असर

Jupiter in 2nd house। बृहस्पति दूसरे भाव के असर

0


Jupiter In 2nd House: जन्मपत्री में दूसरा भाव एक ऐसा स्थान माना जाता है जो इंसान की कमाई, बोलचाल, परिवार और जमा-पूँजी पर सीधा असर डालता है. इस भाव को हमारे जीवन का “स्थायी आधार” भी कहा जाता है, क्योंकि यहीं से पता चलता है कि कोई व्यक्ति कैसे बोलता है, घर में माहौल कैसा रहेगा और पैसे से जुड़ी चीजें कैसी रहेंगी. जब इस जगह पर बृहस्पति बैठ जाता है, तो उसकी चमक इंसान की किस्मत को कई तरह से बदल देती है. बृहस्पति वैसे भी समझदारी, सच्चाई, भरोसे और भलाई का ग्रह माना जाता है. इस वजह से इसका दूसरे भाव में होना काफी मायने रखता है, लेकिन हर बात सिर्फ एक तरफ नहीं होती. जैसे हर सिक्के के दो पहलू होते हैं, वैसे ही बृहस्पति के भी अच्छे-बुरे दोनों असर देखने को मिलते हैं. कई लोगों को इससे पैसा, इज्जत और परिवार का सपोर्ट मिलता है, वहीं कुछ लोगों को अपने बोलचाल की वजह से नुकसान भी झेलना पड़ सकता है. कहीं खर्च बढ़ जाता है, तो कहीं रिश्तों में गलतफहमियां पैदा हो जाती हैं. इसी वजह से यह जानना जरूरी है कि बृहस्पति दूसरे भाव में बैठकर आखिर क्या-क्या देता है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी, वास्तु विशेषज्ञ एवं न्यूमेरोलॉजिस्ट हिमाचल सिंह.

इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि बृहस्पति के दूसरे भाव में होने से जीवन में कौन-कौन से सकारात्म‍क और नकारात्म‍क नतीजे सामने आते हैं, किस तरह का स्वभाव बनता है, पैसे से जुड़े मौके कैसे मिलते हैं और इन सबके बीच कौन से आसान उपाय करने से हालात और बेहतर हो सकते हैं.

दूसरे भाव में बृहस्पति के सकारात्मक फल
1. कमाई में बढ़ोत्तरी
अगर जन्मपत्री में बृहस्पति मजबूत हो, तो दूसरे भाव में बैठकर इंसान की कमाई के रास्ते बढ़ाता है. ऐसे लोग कमाने में माहिर होते हैं और अपने काम से जल्द नाम बनाते हैं.

2. परिवार का सपोर्ट
परिवार से खूब प्यार मिलता है. घर में माहौल शांत रहता है और लोग इनकी बातों को मानते हैं. ऐसे व्यक्ति परिवार में एक गाइड की तरह माने जाते हैं.

3. मीठी और प्रभावशाली वाणी
इनकी आवाज में एक तरह की चमक होती है. बोलने का अंदाज़ लोगों को अपनी तरफ खींचता है. ऐसे लोग अपने शब्दों से माहौल को संभाल लेते हैं.

4. बैंक बैलेंस में बढ़ोत्तरी
धीरे-धीरे पैसा जमा होता जाता है. खर्च भले हो, लेकिन बचत भी रहती है. अचानक मिलने वाला पैसा भी इनकी किस्मत में लिखा होता है.

5. समाज में इज्जत
जहां जाते हैं, लोग सम्मान से सुनते हैं. इनके काम और बोलचाल की वजह से समाज में पहचान बनती है.

दूसरे भाव में बृहस्पति के नकारात्मक फल
1. ज्यादा भरोसा करना
कई बार ये लोग इतने भरोसेमंद होते हैं कि सामने वाला इसका फायदा उठा लेता है. खासकर पैसा उधार देने में नुकसान झेलना पड़ सकता है.

2. बोलचाल से समस्या
कुछ लोगों में बोलने का अंदाज़ इतना सीधा होता है कि सामने वाला बुरा मान जाता है. कई बार बात बिगड़ जाती है.

3. वजन बढ़ना या खाने की गलत आदतें
दूसरा भाव खाने से भी जुड़ा है. बृहस्पति बढ़ने वाला ग्रह है, इसलिए वजन और भूक बढ़ सकती है. इससे सेहत नीचे जा सकती है.

4. फालतू खर्च
कभी-कभी पैसा आते ही खर्च भी बढ़ने लगता है. कुछ लोग भावुक होकर पैसे का गलत इस्तेमाल कर देते हैं.

5. रिश्तों में उलझन
बृहस्पति कमजोर हो तो परिवार में गलतफहमियां बढ़ सकती हैं. बात छोटे से मुद्दे पर भी बढ़ सकती है.

दूसरे भाव में बृहस्पति को मजबूत करने के आसान उपाय
1. पीले कपड़े या पीला रुमाल
गुरुवार को हल्के पीले कपड़े पहनें. इससे ग्रह की ऊर्जा शांत होती है.

2. बूढ़े लोगों का आशीर्वाद
अपने घर में बड़े-बुजुर्गों का सम्मान करें. किसी बुजुर्ग की मदद करने से बृहस्पति जल्दी मजबूत होता है.

3. गुरुवार को चने की दाल दान
यह उपाय बेहद आसान और असरदार है. चने की दाल या हल्दी दान करने से अच्छा फल मिलता है.

4. खुद को शांत रखें
गुस्सा कम करें और बोलते समय शब्दों का ध्यान रखें. यह सीधे बृहस्पति को मजबूत करता है.

5. पीला पुखराज
अगर ज्योतिषी सलाह दे, तो पुखराज पहन सकते हैं. लेकिन सिर्फ किसी एक्सपर्ट से पूछकर ही पहनें.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version