Last Updated:
Happy Married Life Tips: पति पत्नी के रिश्ते में कई बार ऐसी परिस्थितियां बन जाती हैं, जिससे कई गलतफहमियां उत्पन्न हो जाती हैं. पति अगर काम की वजह से अगर विदेश रहता है और साल साल भर घर नहीं आता है तो ऐसे में ज्य…और पढ़ें

पति रहता है विदेश तो पीछे से पत्नी जरूर करें ये काम
हाइलाइट्स
- पति का पहला कपड़ा सिलबट्टे के नीचे दबाएं
- सिंदूर को तुलसी में डालें, कपूर जलाएं
- माथे पर चंदन या हल्दी का तिलक लगाएं
पति पत्नी का रिश्ता बेहद खास और अनमोल होता है. इस रिश्ते में एक पल में तो आपको दुनियाभर का प्यार मिलेगा और दूसरे ही पल जबरदस्त तकरार देखने को मिलेगी. कुल मिलाकर कहा जाए तो पति पत्नी खट्टा-मिठा जैसा रहता है, जहां दोनों एक दूसरे को समर्पित होते हैं. लेकिन कई बार काम या फिर अन्य वजहों से इस अनमोल रिश्ते को नजर लग जाती है और ऐसे उठापटक देखने को मिलती है, जो बेहद भावुक कर देती हैं. साथी ही कई बार तो पति काम करने के लिए विदेश चले जाते हैं लेकिन साल साल भर तक आते ही नहीं है, ऐसी परिस्थितियों को दूर करने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कुछ विशेष उपाय बताए गए हैं. इन उपायों के करने से दोनों के बीच प्रेम मजबूत होगा और दूर रहने वाले भी पास आ जाते हैं. आइए जानते हैं पति पत्नी के रिश्ते को मजबूत करने के ज्योतिष उपाय…
पति जल्दी आएगा वापस
अगर पति विदेश में रहता है और काफी समय से घर नहीं आया है तो उसके लिए पति का पहला कपड़ा सिलबट्टे के नीचे दबाकर रख दें. इसके बाद सिलबट्टे पर घी का दीपक और अगरबत्ती जलाएं. फिर सुबह शाम या जब भी मौका मिले तो सिल पर छोटे डंडे से वार करते रहें. ऐसा करने से विदेश में रह रहा पति अतिशीघ्र वापस आ जाएगा और रिश्ता मजबूत होगा.
पति बना रहेगा गुलाम
रात को सोने के समय पति के सिरहाने की तरफ सिंदूर रख दें और अपनी ओर कपूर रख लें. इसके बाद अगले दिन सिंदूर को तुलसी में डाल दें और कपूर को शाम के समय जलाकर पूरे घर में दिखाएं. साथ ही हर रोज भगवान महादेव और माता पार्वती की हर रोज पूजा अर्चना कर शिव चालीसा का पाठ करें. ऐसा करने से दोनों के बीच आपसी प्रेम मजबूत होगा और पति पत्नी का गुलाम बना रहेगा.
दोनों का क्रोध होगा शांत
अगर पति और पत्नी दोनों को क्रोध ज्यादा आता है, जिसकी वजह से एक दूसरे को सही से सुन नहीं पाते या कह नहीं पाते तो इसके लिए दोनों साथ मिलकर हर रोज एक साथ पूजा करें और माथे पर चंदन या हल्दी का तिलक लगाएं. साथ ही शाम के समय चंद्रमा को एकसाथ अर्घ्य दें. अगर चंद्रमा को रोज अर्घ्य देना संभव नहीं है तो पूर्णिमा के दिन अवश्य दें. ऐसा करने से दोनों का क्रोध शांत होगा और प्रेम की भावना प्रबल होगी.
दोनों के बीच विश्वास मजबूत होगा
आपके घर अगर गेहूं पिसवाने के लिए जाते हैं तो सोमवार या शनिवार के दिन ही भेजें और भेजने से एक रात पहले गेहूं में काले चने मिला दें. साथ ही भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करें और अगले सात दिन तक केसर की खीर का भोग लगाएं. ऐसा करने से दोनों के बीच रिश्ते मजबूत होंगे और विश्वास भी मजबूत होगा, जिससे गृहस्थ की गाड़ी अच्छे से चलेगी.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-astrological-remedies-for-happy-married-life-and-strengthen-relationship-between-husband-and-wife-ws-kl-9187656.html