Home Astrology avocado seed remedy। एवोकाडो के बीज का उपाय

avocado seed remedy। एवोकाडो के बीज का उपाय

0


Last Updated:

Avocado Seed Remedy: एवोकाडो का बीज सुनने में साधारण चीज है, लेकिन जब इसे चीनी के डिब्बे में रखा जाता है तो यह धन और बरकत का प्रतीक बन जाता है. यह उपाय न तो ज्यादा खर्च मांगता है और न ही ज्यादा मेहनत, अगर आप चा…और पढ़ें

धन की तंगी से हैं परेशान? अपनाएं एवोकाडो बीज वाला टोटका, घर में आएगी बरकत!एवोकाडो बीज का उपाय
Avocado Seed Remedy: हम सब चाहते हैं कि हमारे घर में सुख-शांति, बरकत और पैसा हमेशा बना रहे. कई बार मेहनत तो बहुत होती है लेकिन पैसा दवाइयों, गलत कामों या फालतू चीजों में खर्च होकर हाथ से निकल जाता है. ऐसे में इंसान सोच में पड़ जाता है कि आखिर मेहनत का फल कहां जा रहा है. हमारी भारतीय परंपरा में कई ऐसे छोटे-छोटे उपाय बताए गए हैं जिन्हें अपनाकर घर में खुशहाली लाई जा सकती है. इन उपायों का असर सिर्फ पैसों पर ही नहीं बल्कि सेहत और माहौल पर भी देखा जाता है. आज हमें भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा बता रहे हैं एक ऐसा आसान लेकिन बेहद असरदार उपाय जिसमें सिर्फ एवोकाडो के बीज और चीनी का इस्तेमाल होता है.

एवोकाडो के बीज का खास उपाय
आपने बाजार में एवोकाडो जरूर देखा होगा. यह फल दिखने में भी अलग होता है और इसके बीज का इस्तेमाल सिर्फ फेंकने के लिए किया जाता है, लेकिन यही बीज आपकी किस्मत बदल सकता है. उपाय बेहद आसान है

बस इतना करने के बाद आपको उस चीनी का रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल शुरू कर देना है.

इस उपाय से क्या फायदे होंगे?
1. घर में बरकत बढ़ेगी – माना जाता है कि यह उपाय करने से घर में पैसे की रुकावट खत्म होती है और बरकत बढ़ती है.
2. बीमारी से राहत – पैसों का सबसे बड़ा खर्च अक्सर दवाइयों में होता है. इस उपाय से धीरे-धीरे घर में सेहतमंद माहौल बनेगा.
3. गलत खर्चों से बचाव – पैसा जुआ, लॉटरी, नशा या बेकार की चीजों पर खर्च होना बंद हो जाएगा.
4. मां लक्ष्मी की कृपा – जो भी चीनी घर के लोग इस्तेमाल करेंगे, उसमें सकारात्मक ऊर्जा रहेगी और घर में मां लक्ष्मी का वास होगा.

उपाय कब और कैसे करें?
1. इस उपाय को किसी भी शुभ दिन जैसे शुक्रवार या सोमवार से शुरू करना बेहतर माना जाता है.
2. चीनी हमेशा ढक्कन वाले डिब्बे में रखें और साफ-सफाई का ध्यान रखें.
3. जब भी डिब्बा खाली हो जाए तो उसी बीज को नए डिब्बे में डालकर इस्तेमाल करते रहें.

विश्वास और आस्था का महत्व
कोई भी टोटका या उपाय तभी असर करता है जब उसे पूरे विश्वास और साफ नीयत से किया जाए, अगर आप इस उपाय को सिर्फ आजमाने के लिए करेंगे तो शायद असर उतना गहरा न हो, लेकिन अगर आप पूरी श्रद्धा और आस्था से करेंगे तो धीरे-धीरे घर में पैसों की तंगी दूर होती जाएगी.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

धन की तंगी से हैं परेशान? अपनाएं एवोकाडो बीज वाला टोटका, घर में आएगी बरकत!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-avocado-seed-and-sugar-remedy-for-happiness-and-prosperity-y-expert-ws-ekl-9592389.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version