Home Astrology benefits of cloves astro remedies nabhi pe laung bandh ke mantra padhne...

benefits of cloves astro remedies nabhi pe laung bandh ke mantra padhne ke fayde।एस्ट्रो एक्सपर्ट ने बताया गजब का उपाय, जीवन में चल रही बड़ी से बड़ी समस्या भी होगी दूर!, सोने से पहले कर लें ट्राई

0


Last Updated:

Remedy Of Clove : लौंग से जुड़े आज के इस उपाय की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इन्हें करने के लिए किसी विशेष दिन या दीपक जलाने जैसी तैयारी की जरूरत नहीं है. यह पूरी तरह साधारण और सुरक्षित है.

एस्ट्रो एक्सपर्ट ने बताया गजब का उपाय, जीवन में चल रही समस्या भी होगी दूर!

लौंग का दिव्य उपाय!

हाइलाइट्स

  • लौंग का उपाय किसी भी दिन कर सकते हैं.
  • लाल धागे में लौंग बांधकर कमर पर पहनें.
  • मंत्र जाप के बाद लौंग को बिस्तर के नीचे रखें.

Remedy Of Clove : हमारे जीवन में कई बार ऐसी समस्याएं आ जाती हैं जो न तो समझ में आती हैं और न ही आसानी से खत्म होती हैं. हम डॉक्टर से लेकर साधु संतों तक हर किसी के पास जाकर समाधान ढूंढ़ते हैं, पर जब राहत नहीं मिलती, तो मन टूटने लगता है. ऐसे में भारतीय ज्योतिष और पुरानी विद्या में कुछ ऐसे उपाय भी बताए गए हैं जो सरल होने के साथ असरदार भी होते हैं.

एस्ट्रो एक्सपर्ट संतोष उपाध्याय ने हाल ही में एक वीडियो के माध्यम से ऐसा ही एक उपाय बताया है, जिसे रात को सोने से पहले करने से जीवन में चल रही बड़ी से बड़ी परेशानी भी खत्म हो सकती है. खास बात यह है कि इसके लिए किसी पूजा पाठ या ज्योतिषीय यंत्र की जरूरत नहीं होती, बस सच्चे मन से करना होता है.

क्या करना है इस उपाय में?
इस उपाय को किसी भी दिन किया जा सकता है. रात को जब आप बिस्तर पर जाने की तैयारी कर रहे हों, तो सबसे पहले एक लाल रंग का धागा लीजिए और उसमें एक साबुत लौंग बांध दीजिए. अब इस धागे को कमर पर इस तरह बांध लीजिए जैसे कोई करधन पहना जाता है.

इसके बाद अपनी दाहिनी हथेली से उस जगह को हल्के से दबाइए जहां लौंग बंधा है और नाभि के पास ध्यान केंद्रित करिए. अब गहरी सांस लेते हुए एक खास मंत्र का जाप शुरू करिए

मंत्र
“ॐ दुं दुर्गायै नमः”

यह जाप आप उतनी देर तक कर सकते हैं जब तक आपको सहज लगे. इसमें किसी निश्चित संख्या की जरूरत नहीं है.

मंत्र जाप के बाद क्या करें?
जब मंत्र जाप पूरा हो जाए, तो लौंग को धागे से खोल लीजिए और उसे एक छोटे कागज में लपेट दीजिए. अब इसे अपने बिस्तर के उस हिस्से के नीचे रख दीजिए जहां आप सिर रखते हैं.

कब तक करें ये उपाय?
इस प्रक्रिया को रोज़ रात को दोहराएं, जब तक कि आपको अपने किसी सवाल या समस्या का हल सपने में दिखाई न दे. जब समाधान मिल जाए, तब उस कागज में लिपटी लौंग को किसी हरे पौधे की जड़ में दबा दीजिए.




.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-benefits-of-cloves-astro-remedies-nabhi-pe-laung-bandh-ke-mantra-padhne-ke-fayde-ws-kl-9185538.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version