Home Astrology bhojeshwar mahadev temple bhojpur history | bhojpur shiv mandir katha in hindi...

bhojeshwar mahadev temple bhojpur history | bhojpur shiv mandir katha in hindi | भोजपुर का अनोखा शिव मंदिर, 18 फीट चौड़ा शिवलिंग, सीढ़ी पर चढ़कर होता अभिषेक, जानें निर्माण क्यों है अधूरा

0


Last Updated:

Bhojeshwar Mahadev Temple Bhojpur: भोपाल से लगभग 30 किलोमीटर दूर पहाड़ी पर भोजेश्वर मंदिर है. इस मंदिर को ‘पूर्व का सोमनाथ मंदिर’ कहा जाता है. मंदिर का शिवलिंग 7.5 फीट ऊंचा और 18 फीट चौड़ा है. यह मंदिर अधूरा है. पढ़ें भोजपुर शिव मंदिर की कथा.

ख़बरें फटाफट

भोजपुर का अनोखा शिव मंदिर.
Bhojeshwar Mahadev Temple Bhojpur: भारत में भगवान शिव के हजारों मंदिर हैं, जहां भक्त पूरी श्रद्धा और भक्ति भाव से शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं. क्या आपने कभी सुना है कि किसी मंदिर में लोग जलहरी पर चढ़कर शिवलिंग का अभिषेक करते हैं? शायद नहीं. लेकिन, मध्य प्रदेश में एक ऐसा अनोखा मंदिर है, जहां यह प्रथा सदियों से चली आ रही है. भोपाल से लगभग 30 किलोमीटर दूर भोजपुर गांव की पहाड़ी पर स्थित भोजेश्वर मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. इस मंदिर को ‘पूर्व का सोमनाथ मंदिर’ कहा जाता है क्योंकि यहां का शिवलिंग आकार और आस्था दोनों में अद्भुत है. मंदिर भले ही अधूरा है, लेकिन इसकी भव्यता किसी पूर्ण निर्माण से कम नहीं. इसकी विशाल संरचना और रहस्यमयी अधूरापन इसे देखने वालों को मंत्रमुग्ध कर देता है.

दुनिया का सबसे विशाल शिवलिंग!

कहा जाता है कि भोजेश्वर मंदिर का निर्माण 11वीं शताब्दी में महान राजा भोज ने करवाया था. राजा भोज न केवल वीर योद्धा थे, बल्कि कला, संस्कृति और स्थापत्य के भी महान संरक्षक थे. किंवदंती है कि जब राजा भोज गंभीर बीमारी से ठीक हुए, तो उन्होंने भगवान शिव के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए दुनिया का सबसे विशाल शिवलिंग स्थापित करने का संकल्प लिया. इसी संकल्प से जन्म हुआ भोजेश्वर मंदिर का, जो आज भी उनकी श्रद्धा और वास्तुकला के प्रति समर्पण का प्रतीक है.

जलहरी पर चढ़कर होता है शिवलिंग का अभिषेक

मंदिर का शिवलिंग 7.5 फीट ऊंचा और 18 फीट चौड़ा है. इसकी स्थापना जिस चबूतरे पर की गई है, वह इतना ऊंचा है कि पुजारी को सीढ़ी लगाकर ऊपर चढ़ना पड़ता है. यही कारण है कि यहां श्रद्धालु और पुजारी दोनों जलहरी पर चढ़कर अभिषेक करते हैं, जो अपने आप में अनोखी परंपरा है.

मंदिर क्यों रह गया अधूरा

कहानी यह भी है कि इस मंदिर का निर्माण एक ही रात में होना था, लेकिन सूर्योदय से पहले कार्य अधूरा रह गया. सूरज की पहली किरण के साथ ही निर्माण रुक गया और मंदिर आज तक अधूरा खड़ा है.

​शिव मंदिर का पांडवों से संबंध

भोजपुर मंदिर का संबंध महाभारत काल से भी बताया जाता है. कहा जाता है कि माता कुंती ने पांडवों के अज्ञातवास के दौरान यहां भगवान शिव का जलाभिषेक किया था. यही कारण है कि यह स्थल भक्तों के लिए विशेष आस्था का केंद्र है.

लगता है विशाल मेला

हर साल मकर संक्रांति और महाशिवरात्रि पर यहां विशाल मेला लगता है. महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय भोजपुर महोत्सव में देशभर से भक्त, साधु-संत और पर्यटक जुटते हैं.

कार्तिकेय तिवारी

कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक…और पढ़ें

कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

अनोखा शिव मंदिर, जहां सीढ़ी पर चढ़कर होता अभिषेक, जानें निर्माण क्यों है अधूरा


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/bhojeshwar-mahadev-temple-bhojpur-history-story-more-than-7-feet-tall-shivlinga-ws-kl-9786444.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version