Home Astrology Chaitra Navratri 2025 Puja Samagri List: चैत्र नवरात्रि पर करनी है कलश...

Chaitra Navratri 2025 Puja Samagri List: चैत्र नवरात्रि पर करनी है कलश स्थापना, तो जान लें पूजा सामग्री, नियम और मुहूर्त

0


Last Updated:

Chaitra Navratri 2025 Puja Samagri List: इस साल चैत्र नवरात्रि 30 मार्च रविवार से शुरू हो रही है, जो 6 अप्रैल तक रहेगी. चैत्र नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना करके मां शैलपुत्री की पूजा की जाएगी. ज्योतिषाचार्य …और पढ़ें

चैत्र नवरात्रि पर करनी है कलश स्थापना, तो जान लें पूजा सामग्री, नियम, मुहूर्त

चैत्र नवरात्रि 2025 कलश स्थापना पूजा सामग्री.

हाइलाइट्स

  • चैत्र नवरात्रि 30 मार्च रविवार से शुरू हो रही है.
  • चैत्र नवरात्रि के पहले दिन विधिपूर्वक कलश स्थापना होगी.
  • नवरात्रि व्रत का पारण 7 अप्रैल को किया जाएगा.

चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि से प्रारंभ होता है. इस साल चैत्र नवरात्रि 30 मार्च रविवार से शुरू हो रही है, जो 6 अप्रैल तक रहेगी. व्रत का पारण 7 अप्रैल को किया जाएगा. चैत्र नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना करके मां शैलपुत्री की पूजा की जाएगी. इस बार कलश स्थापना के लिए दो शुभ मुहूर्त है. पहला शुभ मुहूर्त सुबह में और दूसरा मुहूर्त दोपहर के समय में है. चैत्र नवरात्रि की कलश स्थापना आप अपने घर पर करने वाले हैं तो आपको पूजा सामग्री के बारे में जानकारी होनी जरूरी है. उज्जैन के महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिषाचार्य डॉ. मृत्युञ्जय तिवारी से जानते हैं चैत्र नवरात्रि के कलश स्थापना की पूजा सामग्री, नियम और शुभ मुहूर्त के बारे में.

चैत्र नवरात्रि 2025 कलश स्थापना पूजा सामग्री
1. मां दुर्गा की एक मूर्ति या फिर तस्वीर, लाल रंग की नई चुनरी, लाल साड़ी
2. माता के लिए एक चौकी, श्रृंगार की सामग्री, मिट्टी का कलश
3. आम और अशोक की हरी पत्तियां
4. अक्षत्, रोली, चंदन, शहद, लाल सिंदूर
5. रक्षासूत्र, गंगाजल, एक पीला कपड़ा, कुश या कंबल वाला आसन
6. फूलों की माला, गुड़हल का फूल, नैवेद्य, फल, मिठाई
7. पान का पत्ता, सुपारी, लौंग, इलायची
8. अगरबत्ती, धूप, दीप, बत्ती बनाने के लिए रुई, कपूर, गाय का घी
9. जौ, पंचधान्य, पंचमेवा, गुग्गल, लोबान, माचिस
10. मातरानी का ध्वज, सूखा नारियल, जटावाला नारियल आदि

कलश स्थापना के नियम
1. कलश स्थापना के लिए आप नवरात्रि के पहले दिन ब्रह्म मुहूर्त में स्नान आदि से निवृत होकर साफ कपड़े पहनें.

2. नवरात्रि के कलश स्थापना की सामग्री की व्यवस्था एक दिन पूर्व यानि चैत्र अमावस्या की शाम को कर लें, ताकि कलश स्थापना के समय किसी चीज की कमी न रहें.

3. कलश स्थापना के लिए आपको उपवास रखना है. यदि 9 दिनों का उपवास रखना है तो अच्छा है, नहीं पहले और अष्टमी का उपवास रख सकते हैं.

4. कलश स्थापना करने वाले व्यक्ति को कुछ दिन पूर्व से ही तामसिक वस्तुओं का सेवन नहीं करना चाहिए. लहसुन, प्याज, मांस, मदिरा आदि का सेवन न करें.

5. चैत्र नवरात्रि के समय में ब्रह्मचर्य के नियमों का पालन करें.

6. कलश स्थापना के लिए मिट्टी या पीतल का कलश उपयोग में लाना चाहिए.

7. नवरात्रि के कलश के पास एक अखंड ज्योति जलाएं. वह दीपक नवरात्रि के पहले दिन से लेकर नवमी तक लगातार जलाना होता है.

8. कलश के पास जौ बोना चाहिए और उसे प्रत्येक दिन सींचना चाहिए. जौ के रंग से आप शुभ और अशुभ संकेत जान सकते हैं.

चैत्र नवरात्रि की कलश स्थापना तिथि 2025
पचांग के अनुसार, 29 मार्च शनिवार को शाम 4:27 बजे से चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि शुरू हो रही है, जो 30 मार्च रविवार को दोपहर 12:49 बजे तक मान्य है. ऐसे में चैत्र नवरात्रि की कलश स्थापना 30 मार्च को होगी. उस दिन चैत्र नवरात्रि का पहला दिन है.

चैत्र नवरात्रि कलश स्थापना मुहूर्त 2025
1. चैत्र नवरात्रि के कलश स्थापना के लिए सुबह में मुहूर्त 6:13 बजे से लेकर 10:22 बजे तक है.

2. दोपहर में कलश स्थापना का मुहूर्त 12:01 बजे से 12:50 बजे तक है. यह अभिजीत मुहूर्त है.

homedharm

चैत्र नवरात्रि पर करनी है कलश स्थापना, तो जान लें पूजा सामग्री, नियम, मुहूर्त


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/chaitra-navratri-2025-puja-samagri-list-for-kalash-sthapana-muhurat-niyam-chaitra-shukla-pratipada-tithi-9126164.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version