Home Astrology Chaitra Navratri 2025 Upay: चैत्र नवरात्रि में करें पान के पत्ते का...

Chaitra Navratri 2025 Upay: चैत्र नवरात्रि में करें पान के पत्ते का ये उपाय, नौकरी-कारोबार में मिलेगी अपार सफलता!

0


Last Updated:

Chaitra Navratri 2025 Upay: चैत्र नवरात्रि के दौरान पान के पत्ते का उपयोग धन प्राप्ति और अन्य समस्याओं के समाधान के लिए किया जा सकता है. मान्यता है कि इन 9 दिनों में देवी दुर्गा अपने भक्तों पर विशेष कृपा बरसाती…और पढ़ें

नवरात्रि में करें पान के पत्ते का ये उपाय, नौकरी-कारोबार में मिलेगी सफलता!

पान के पत्ते का उपाय

हाइलाइट्स

  • चैत्र नवरात्रि 2025 की शुरुआत 30 मार्च से हुई.
  • पान के पत्ते का उपाय धन प्राप्ति में सहायक.
  • नौकरी में तरक्की के लिए 27 पान के पत्तों की माला अर्पित करें.

Chaitra Navratri 2025 Upay: चैत्र नवरात्रि 2025 की शुरुआत 30 मार्च से हो चुकी है और यह 7 अप्रैल तक मनाई जाएगी. इन 9 दिनों के दौरान मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती है. इन पवित्र दिनों में किए गए उपाय विशेष रूप से प्रभावी होते हैं. क्योंकि इन 9 दिनों में देवी दुर्गा अपने भक्तों पर विशेष कृपा बरसाती हैं. आज हम आपको पान के पत्ते से जुड़े कुछ उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आप चैत्र नवरात्रि के दौरान कर सकते हैं. आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य धर्मेंद्र दीक्षित से इसके बारे में.

नवरात्रि में पान के पत्ते से किए जाने वाले उपाय

व्यापार में घाटे से बचाव का उपाय
व्यापार में लगातार घाटा हो रहा है तो अष्टमी या नवमी के दिन एक मीठा पान बनवाएं. इसमें अतिरिक्त गुलकंद डालें, जिससे मंगल ग्रह की सकारात्मकता बढ़ेगी. इस पान को मां लक्ष्मी या मां दुर्गा के चरणों में अर्पित करें और व्यापार में समृद्धि के लिए प्रार्थना करें. इससे बुध, मंगल और शुक्र ग्रह का संतुलन होगा और धन की समस्या दूर होगी.

नौकरी में तरक्की के लिए उपाय
अगर नौकरी में बार-बार परेशानियां आ रही हैं या नौकरी नहीं मिल रही तो नवरात्रि में अष्टमी या नवमी के दिन 27 पान के पत्तों की माला बनाकर किसी देवी के मंदिर में अर्पित करें. देवी के समक्ष अपनी समस्या का निवेदन करें. यह उपाय करने से नौकरी की बाधाएं दूर होंगी.

ये भी पढ़ें- Vastu Tips: पितृ दोष, गुरु चांडाल दोष, शनि के बुरे प्रभाव से बचाती है घर के मुख्य द्वार पर लगी सूर्य देव की प्रतिमा!

कर्ज मुक्ति के लिए उपाय
अगर कर्ज से मुक्ति पाना चाहते हैं तो एक पान के पत्ते पर कुमकुम या सिंदूर से श्री लिखें. इसे मां लक्ष्मी को अर्पित करें और धन वृद्धि के लिए प्रार्थना करें. फिर इस पत्ते को अपने घर के मंदिर में रख दें.

स्मरण शक्ति के लिए उपाय
अगर बच्चा पढ़ाई में कमजोर है या याद किया हुआ भूल जाता है तो नवरात्रि में अष्टमी या नवमी के दिन पांच पान के पत्ते मां सरस्वती के चरणों में अर्पित करें. अगर संभव हो तो बच्चे के हाथ से ही पत्ते अर्पित करवाएं. इससे उसकी स्मरण शक्ति और एकाग्रता में वृद्धि होगी.

ये भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2025 Upay: विवाह में हो रही है देरी? नवरात्रि में करें ये उपाय, हो जाएगी चट मंगनी पट शादी!

लाल किताब के अनुसार, पान का पत्ता मुख्य रूप से बुध ग्रह से संबंधित होता है. लेकिन जब इसमें कुछ तत्वों का समावेश किया जाता है, तो यह मंगल, शुक्र और चंद्रमा के प्रभाव को भी दर्शाता है.

homeastro

नवरात्रि में करें पान के पत्ते का ये उपाय, नौकरी-कारोबार में मिलेगी सफलता!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-chaitra-navratri-2025-paan-leaf-remedies-for-success-pan-ka-patta-ka-upay-navratri-mein-aaise-karein-9145440.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version