Home Astrology Chandra Grahan 2025 Kitne Baje lagega start hone waala hai sutak kaal...

Chandra Grahan 2025 Kitne Baje lagega start hone waala hai sutak kaal know what is Umbra and Penumbra | जानें कब से शुरू होगा चंद्र ग्रहण का उपच्छाया, ये रहा सही समय

0


Last Updated:

Chandra Grahan 2025: आज रात चंद्र ग्रहण लगने वाला है और अब से कुछ देर बाद ही चंद्र ग्रहण का सूतक काल शुरू हो जाएगा. साथ ही आज से भाद्रपद पूर्णिमा का श्राद्ध व तर्पण किया जा रहा है. आइए जानते हैं उपच्छाया और प्र…और पढ़ें

अभी से कर लें तैयारी, जानें कब से शुरू होगा चंद्र ग्रहण का उपच्छाया
आज भाद्रपद मास की पूर्णिमा तिथि को साल 2025 का अंतिम चंद्र ग्रहण लगने वाला है. आज रात लगने वाला चंद्र ग्रहण कुंभ राशि और पूर्व भाद्रपद में लग रहा है. यह चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई देगा इसलिए इस ग्रहण का सूतक काल मान्य होगा. चंद्र ग्रहण का सूतक काल ग्रहण से लगभग 9 घंटे पहले शुरू हो जाता है. चंद्र ग्रहण तीन प्रकार के होते हैं, पहला आंशिक चंद्र ग्रहण, दूसरा पूर्ण चंद्र ग्रहण और तीसरा उपच्छाया चंद्र ग्रहण. आइए जानते हैं आज लगने वाले चंद्र ग्रहण का उपच्छाया कब से शुरू हो रहा है और प्रच्छाया का पहला स्पर्श कब होगा…

क्या है प्रच्छाया?
यह पृथ्वी की गाढ़ी और घनी छाया होती है. जब चंद्रमा पूरी तरह से इस छाया में प्रवेश करता है तो पूर्ण चंद्रग्रहण होता है. अगर चंद्रमा आंशिक रूप से इसमें प्रवेश करता है तो आंशिक चंद्रग्रहण होता है. गहरी छाया, जिसमें चंद्रमा काला या लालिमा लिए हुए दिखता है (पूर्ण या आंशिक ग्रहण), उसे प्रच्छाया कहते हैं.

क्या है उपच्छाया?
यह पृथ्वी की हल्की बाहरी छाया होती है. इसमें सूर्य का प्रकाश पूरी तरह से नहीं रुकता बल्कि कुछ भाग चंद्रमा तक पहुंचता है. जब चंद्रमा केवल उपच्छाया में आता है तो उसे उपच्छायाग्रस्त चंद्रग्रहण (Penumbral Lunar Eclipse) कहते हैं. इसमें चंद्रमा पर हल्की धुंधलाहट दिखाई देती है, लेकिन वह पूर्णत: अंधकारमय नहीं होता.

चंद्र ग्रहण कितने बजे लगेगा?
आज का चंद्र ग्रहण रात में 09 बजकर 58 मिनट पर शुरू होगा. दृक पंचांग के अनुसार, चंद्र ग्रहण का उपच्छाया से पहला स्पर्श रात में 8 बजकर 59 मिनट पर होगा और प्रच्छाया से पहला स्पर्श रात 9 बजकर 58 मिनट पर होगा. आज का चंद्र ग्रहण देर रात 1 बजकर 26 मिनट पर खत्म होगा. चंद्र ग्रहण के प्रच्छाया से अंतिम स्पर्श देर मध्य रात्रि 1 बजकर 26 मिनट पर होगा. चंद्र ग्रहण का उपच्छाया से अंतिम स्पर्श तड़के सुबह 2 बजकर 24 मिनट पर होगा.

सूतक काल के शुरू होने का समय
चंद्र ग्रहण का सूतक काल अब से कुछ देर बाद यानी दोपहर 12 बजकर 57 मिनट पर शुरू हो जाएगा. सूतक काल का समापन चंद्र ग्रहण के खत्म के साथ होता है. इस तरह से सूतक काल चंद्र ग्रहण 1 बजकर 26 मिनट पर खत्म होगा.

Parag Sharma

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

अभी से कर लें तैयारी, जानें कब से शुरू होगा चंद्र ग्रहण का उपच्छाया


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/chandra-grahan-2025-kitne-baje-lagega-start-hone-waala-hai-sutak-kaal-know-what-is-umbra-and-penumbra-ws-kl-9594386.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version