Last Updated:
New Hair Growth Formula: वैज्ञानिकों ने गंजेपन की समस्या से छुटकारा दिलाने वाली दवा तैयार कर ली है. इस दवा से गंजे सिर पर भी दोबारा बाल उग सकते हैं. यह दवा अभी क्लीनिकल ट्रायल में है और ट्रायल सफल होने पर बाजार…और पढ़ें

PP405 दवा का फेस 2 क्लीनिकल ट्रायल किया गया था, जिसमें 78 लोगों ने हिस्सा लिया. इन लोगों ने 8 हफ्तों तक दवा को सिर पर रोज लगाया. इसके रिजल्ट बहुत शानदार रहे. इस दवा को लगाने वाले 31% लोगों के सिर पर बालों की डेंसिटी में 20% से ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई. कई लोगों ने बालों की बनावट, मोटाई और स्कैल्प कवरेज में भी सुधार बताया. सबसे अच्छी बात यह रही कि इस दवा के साइड इफेक्ट बहुत कम थे, क्योंकि यह सिर्फ स्कैल्प पर काम करती है और शरीर के अंदर नहीं जाती है. PP405 का काम करने का तरीका बाकी दवाओं से अलग है. यह स्कैल्प में लैक्टेट (lactate) नामक एलीमेंट बढ़ाती है, जो स्टेम सेल्स के लिए फ्यूल का काम करता है. यही वजह है कि ट्रायल में लोगों ने उन हिस्सों में भी बाल उगते देखे, जो पहले पूरी तरह गंजे थे. यह तरीका शरीर के सेलुलर लेवल पर काम करता है.
अभी यह दवा बाजार में उपलब्ध नहीं है, क्योंकि अभी यह ट्रायल फेस में है. अब तक इसका फेस 2 क्लीनिकल ट्रायल हो चुका है और अगले साल फेस 3 क्लीनिकल ट्रायल करने की तैयारी हो रही है. इस ट्रायल में ज्यादा लोगों को शामिल किया जाएगा और दवा को लंबे समय तक परखा जाएगा. अगर यह ट्रायल भी सफल रहा, तो PP405 भविष्य में बालों के झड़ने के इलाज की दिशा बदल सकती है. PP405 न केवल बाल उगाने में मदद करती है, बल्कि बालों की जड़ों को स्थायी रूप से फिर से स्वस्थ बना देती है. इसे सिर पर लगाना आसान है और इसे लंबे समय तक उपयोग में लाया जा सकता है. इसके जरिए लोगों को महंगे हेयर ट्रांसप्लांट या अन्य ट्रीटमेंट से छुटकारा मिल सकता है.
अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-scientists-develop-pp405-medicine-to-prevent-baldness-regrow-hair-naturally-know-details-ws-l-9594045.html