Home Astrology chhath puja 2025 who is chhathi maiyya | chhathi maiyya kaun hai...

chhath puja 2025 who is chhathi maiyya | chhathi maiyya kaun hai | chhathi maiyya konsi devi hai | छठी मईया कौन हैं? छठी मईया की पूजा के फायदे

0


Last Updated:

Chhathi Maiyya Kaun Hai?: छठ पूजा आज 25 अक्टूबर से शुरू है. छठ पूजा में छठी मईया और सूर्य देव की पूजा करते हैं. छठी मईया कौन हैं? छठी मईया की पूजा करने के फायदे क्या हैं? आइए जानते हैं इसके बारे में.

Chhathi Maiyya Kaun Hai?: छठ महापर्व का शुभारंभ आज 25 अक्टूबर से हुआ है. 4 दिनों तक चलने वाले छठ महापर्व में छठी मईया और सूर्य देव की पूजा करते हैं. कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को छठ पूजा करते हैं. वैसे छठ पूजा का प्रारंभ कार्तिक शुक्ल चतुर्थी को नहाय खाय से होता है और समापन सप्तमी के दिन पारण से होता है. अब सवाल यह है कि छठी मईया कौन हैं? छठी मईया की पूजा करने के फायदे क्या हैं? आइए जानते हैं इसके बारे में.

छठी मईया कौन हैं?

  • छठी मईया को सूर्य देव की बहन कहा जाता है. छठ पूजा में भाई सूर्य देव और बहन छठ मईया की पूजा होती है.
  • छठी मईया को कुछ स्थानों पर देवसेना भी कहा गया है.
  • ऐसी मान्यता है कि जब शिशु का जन्म होता है, तो छठी मईया उसके पास 6 दिनों तक रहती हैं. वे शिशु की रक्षा करती हैं.
  • मार्कंडेय पुराण के अनुसार, देवी प्रकृति ने स्वयं को 6 भागों में बांट लिया था, जिसमें उनका छठा हिस्सा मातृदेवी के रूप में जाना जाता है. ये ब्रह्मा जी की मानस पुत्री भी हैं. वही छठी मईया के रूप में प्रसिद्ध हुईं.
  • छठी मईया को संतानों की रक्षक और आयु प्रदान करने वाली देवी मानी जाती हैं. वे छठ पूजा की अधिष्ठात्री देवी हैं. इनका संबंध सूर्य देव की शक्ति ऊषा या प्रकृति देवी से माना गया है.
  • छठी मईया का संबंध षष्ठी तिथि से है. इस दिन इनकी विशेष पूजा होती है. ये देवी मातृत्व की शक्ति और स्नेह का प्रतीक हैं.

छठी मईया के मंत्र

ओम षष्ठ्यै नमः

या देवी सर्वभूतेषु मातृरूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥

कार्तिकेय तिवारी

कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक…और पढ़ें

कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

छठी मईया कौन हैं? जिनकी छठ महापर्व में होती है पूजा, जानें पूजन के फायदे


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/chhath-puja-2025-who-is-chhathi-maiyya-know-everything-here-ws-ekl-9776084.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version