Home Astrology cricketer abhishek sharma scores century in ipl 2025 claims divine power :...

cricketer abhishek sharma scores century in ipl 2025 claims divine power : बड़े लोगों की होती है लिखने की आदत या लिखना बना देता है बड़ा आदमी! जानिए कैसे आया क्रिकेट में लिखने से तूफान

0


Last Updated:

Diary Note Power : ज्योतिष शास्त्र और डायरी लिखने से इच्छाएं पूरी होती हैं. क्रिकेटर अभिषेक शर्मा ने आईपीएल मैच से पहले अपनी इच्छा डायरी में लिखी और तूफानी पारी खेलकर उसे पूरा किया.

लिखना बना देता है बड़ा आदमी ! जानिए लिखने से कैसे आया क्रिकेट में तूफान

हाइलाइट्स

  • क्रिकेटर अभिषेक शर्मा ने तूफानी शतक लगाया.
  • डायरी नोट लिखने से इच्छाएं पूरी होती हैं.
  • डिवाइन पॉवर से अभिषेक शर्मा को मदद मिली.

Diary Note Power : ज्योतिष शास्त्र आदि काल से लोगों की इच्छाओं को पूरा करने में मदद करता रहा है. जब आपकी इच्छा और ऊर्जा का ज्योतिष शास्त्र से मेल मिला होता है तो यूनिवर्स की शक्तियां उन्हें पूरा करने में आपकी मदद करती है. अक्सर फिल्मों और सीरियल में भी देखा गया है कि अमीर लोग डायरी लिखते हैं. डायरी पर हम अपनी इच्छाओं को लिखकर उन्हें पूरा करने का प्रयास करें तो ईश्वरी कृपा प्राप्त होती है और इच्छापूर्ति शीघ्र हो जाती है.क्रिकेटर अभिषेक शर्मा ने आईपीएल मैच से पहले अपनी इच्छा डायरी में लिखी और तूफानी शतक लगाकर उसे पूरा किया. उन्होंने मैच के बाद नोट पब्लिक में दिखाया.

डायरी लिखने का लाभ : डायरी या किसी कॉपी पर अपने जीवन की किसी महत्वपूर्ण इच्छा अथवा घटनाओं को लिखने से आप उन्हें याद रख पाते हैं. यदि आपने अपनी कोई भी इच्छा डायरी पर लिख दी है तो यह आपके सबकॉन्शियस माइंड में फीड हो चुका है. यह निरंतर आपका दिमाग में चलता रहेगा. डायरी लिखने से आपका मन हल्का हो जाता है और दिमाग उस कार्य को करने के लिए प्रतिबद्ध हो जाता है.

डिवाइन पॉवर का मिलता है साथ : वास्तु शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि यदि हम अपनी इच्छाओं को किसी डायरी पर अथवा पेपर पर लिखकर रख दें तो यह यूनिवर्स तक चली जाती है. इससे आपको डिवाइन पावर का साथ मिलता है. आपको अपने लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलती है.

Badrinath Temple Opening Date 2025: इस दिन खुलेंगे भगवान बद्रीनाथ के कपाट, जानें यात्रा का महत्व और घूमने वाली जगहें

क्रिकेटर अभिषेक शर्मा इसका सफल उदाहरण : अभी हाल ही में एक ताजा मामले में देखा गया. एक आईपीएल मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान क्रिकेटर अभिषेक शर्मा ने बहुत ही तूफानी पारी खेल कर अपनी टीम को बहुत बड़ा स्कोर दिया. मैच बाद अभिषेक शर्मा ने अपनी जेब से निकाल कर एक नोट पब्लिक में दिखाया. अभिषेक शर्मा ने बताया कि उन्होंने यह नोट शनिवार 12 अप्रैल को पंजाब के खिलाफ मैच से पहले लिखा था. उस मैच में शतक लगाने के बाद उन्होंने यह नोट पब्लिक में हाथ उठाकर दिखाया.

homeastro

लिखना बना देता है बड़ा आदमी ! जानिए लिखने से कैसे आया क्रिकेट में तूफान


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-cricketer-abhishek-sharma-scores-century-in-ipl-2025-claims-divine-power-ws-kl-9184488.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version