Dhanteras 2025 Wishes, Messages: देशभर में दीपों के पर्व दिवाली की धूम शुरू हो चुकी है. यह दीपोत्सव लगातार 5 दिन चलता है. इसकी शुरुआत धनतेरस से होती है. इस दिन भगवान धन्वंतरी और माता लक्ष्मी के साथ धन के देवता कुबेर की पूजा का विधान है. इस दिन आप आपनों को फेसबुक, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम के जरिए कुछ शुभकामना संदेश भी भेज सकते हैं. इन संदेशों के पढ़कर उनका त्योहार और भी खास हो जाएगा-
पुलकित हो धरती, जगमग हो आकाश
धनतेरस का ये दिन, बन जाए खास
जीवन में आए, ज्योति का प्रकाश,
आज मिले आपको, खुशियां हजार,
Happy Dhanteras 2025
सुख-समृद्धि की आए जीवन में बहार,
भगवान सदा बनाए अपना आशीर्वाद,
भरपूर धन लेकर आए घर में ये त्योहार.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
धनतेरस का ये प्यारा त्योहार,
जीवन में लाएं खुशियां अपार।
माता लक्ष्मी विराजें आपके द्वार,
सभी कामना करें आपकी स्वीकार।
Happy Dhanteras 2025
प्रगति पर आपका कारोबार हो,
घर में सुख शांति का विस्तार हो।
हर संकट का नाश हो,
ऐसा आपका धनतेरस का त्योहार हो।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं

आप के यहां धन की बरसात हो,
मां लक्ष्मी का निवास हो।
संकट का नाश हो,
सर पे उन्नति का ताज हो।
Happy Dhanteras 2025
आप के यहां धन की बरसात हो,
मां लक्ष्मी का निवास हो।
संकट का नाश हो,
सर पे उन्नति का ताज हो।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
मां लक्ष्मी का नूर आप पर बरसे,
हर कोई आपसे मिलने को तरसे।
भगवान आपको दे इतने पैसे,
कि आप चिल्लर पाने को तरसें ।
Happy Dhanteras 2025
सफलता कदम चूमती रहे,
खुशी आसपास घूमती रहे।
यश इतना फैले की कस्तूरी शर्मा जाये,
लक्ष्मी की कृपया इतनी हो की बालाजी भी देखते रह जाये।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
घर में उजाला हो दिल में प्यार,
संग हो लक्ष्मी जी का आशीर्वाद अपार,
धनतेरस लाए आपके जीवन में बहार,
खुश रहें आप सदा, यही शुभ विचार.
Happy Dhanteras 2025
धन आए, मन मुस्काए,
हर दिन दीपों सा जगमगाए,
आपके घर सुख-शांति छाए,
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं.
धनतेरस की रात आए,
हो धन की वर्षा और खुशियां लाएं,
लक्ष्मी मां का आशीर्वाद मिले सदा,
जीवन प्रकाशमय हो जाए.
Happy Dhanteras 2025
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/dhanteras-2025-messages-wishes-shayari-quotes-to-share-hardik-shubhkamnaye-in-hindi-ws-ln-9748275.html