Diwali Upay 2024 Mulank 2: अंक ज्योतिष के मुताबिक, दिवाली पर जन्म तारीख के हिसाब से लोगों के लिए अलग-अलग तरह के परिणाम आ सकते हैं. जन्म तारीख के हिसाब से मूलांक का पता चलता है और इसके आधार पर दिवाली के त्योहार पर मूलांक के हिसाब से कैसा रहेगी दिवाली? मूलांक 2 वालों के लिए इस साल की दिवाली कैसी रहेगी? आइए जानते हैं इस बारे में.
मूलांक 2 : यदि आपने किसी भी महीने की 2,11,20,29 तिथि पर जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 2.
मूलांक 2 वालों के लिए दिवाली की भविष्यवाणी
मनी : पेशेवर लक्ष्य साधने में सफल होंगे. करियर-व्यापार में मित्रों की मदद मिलेगी. सहभागिता बनी रहेगी. करियर व्यापार में नियंत्रण बढ़ाएंगे. श्रमशील और संतुलित रहेंगे. जनकार्यों में रुचि बढ़ाएंगे. करीबी सहयोगी रहेंगे. कार्यक्षेत्र में अतिरेकता से बचें. अनुभव का लाभ पाएंगे. जोखिम न उठाएं.
Diwali 2024 Numerology Upay: मूलांक 1 वालों के लिए कैसी रहेगी दिवाली? अंक ज्योतिष से जानें उपाय
पर्सनल लाइफ: घर परिवार में प्रियजनों का आगमन बना रहेगा. रिश्तों में सहजता बनाए रखेंगे. स्थितियां सकारात्मक रहेंगी. परिजनों से सुख बांटेंगे. निजी विषयों में सावधानी बरतेंगे. प्रेम में धैर्य दिखाएंगे. संबंधों में आकर्षण रहेगा. आकर्षक प्रस्ताव मिलेंगे. सभी प्रसन्न होंगे.भावनात्मक विषयों में संतुलन रखें. प्रलोभन से दूर रहें. क्षमाशीलता रखें, विनम्र बने रहें.
हेल्थ : भव्यता बढ़ाएंगे. व्यक्तित्व बल पाएगा. खानपान प्रभावी बना रहेगा. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. संसाधनों में वृद्धि होगी. निर्णय लेने में सहजता रखेंगे. मनोबल बढ़ा रहेगा.
शुभ रंग: दीपावली पर बेबी पिंक कलर के कपड़े पहनें.
अंक ज्योतिष के मुताबिक, दीपावली पर मूलांक 2 वालों के लिए ये बातें खास रह सकती हैं:
1. मूलांक 2 वाला अगर कोई कोर्ट केस में फंसा है तो दीपावली पर उसे सफलता मिल सकती है.
2. दीपावली पर मूलांक 2 वालों की लाइफ़ पार्टनर के साथ थोड़ी अनबन हो सकती है, लेकिन नरम व्यवहार से बात बन सकती है.
उपाय: मूलांक 2 वालों के लिए लक्ष्मी-गणेश जी को गुलाब जल अर्पित करना चाहिए.
कैसे जानें मूलांक : जिस तरह हर व्यक्ति के नाम के अनुसार राशि होती है, उसी तरह उस व्यक्ति की जन्म तारीख से उसके जन्म का अंक होता है, जिसको जन्मांक अथवा मूलांक कहते हैं. हर ग्रह का एक नंबर होता है जो आपके मूलांक के रूप में उस ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है. ज्योतिषशास्त्र की तरह अंक ज्योतिष से भी जातक के भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व का पता लगता है. अंक शास्त्र के अनुसार, अपने नंबर निकालने के लिए आप अपनी जन्म तिथि, महीने और वर्ष को इकाई अंक तक जोड़ें और तब जो संख्या आएगी, वही आपका भाग्यांक होगा. और जन्म तारीख अंकों को जोड़ने पर उस जातक का मूलांक प्राप्त होता है. उदाहरण के तौर पर महीने के 2,11,20 और 29 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 2 होगा.
FIRST PUBLISHED : October 19, 2024, 08:35 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-diwali-2024-numerology-predictions-for-mulank-2-ank-jyotish-ke-upay-on-kartik-amavasya-8779649.html