Home Astrology do not eat these things during winter season | November and December...

do not eat these things during winter season | November and December Winter Season Foods 2025 | सर्दियों के मौसम नवंबर और दिसंबर में ना खाएं ये चीजें

0


Winter Season Foods 2025: जैसे ही नवंबर और दिसंबर की ठंड दस्तक देती है, खाने-पीने के तौर-तरीके भी बदल जाते हैं. लेकिन ज्योतिष के अनुसार सर्दियों के इन महीनों में सिर्फ मौसम ही नहीं, ग्रहों का असर भी हमारे खान-पान से जुड़ा होता है. आर्युवेद और हिंदू शास्त्रों में सर्दियों के मौसम में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं खाना चाहिए, इसके बारे में स्पष्ट शब्दों में लिखा हुआ है. लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि सर्दियों के मौसम नवंबर और दिसंबर माह में क्या नहीं खाना चाहिए. दरअसल इसके पीछे वैज्ञानिक कारण भी हैं. ज्योतिष के अनुसार, हर दिन और मास में मौसम बदलता रहता है, मौसम में इन्ही बदलाव को समझकर खाना चाहिए. आइए ज्योतिष से जानते हैं कि सर्दियों के मौसम नवंबर और दिसंबर में क्या नहीं खाना चाहिए…

हर मास में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं खाना चाहिए, आप इसे एक दोहे के माध्यम से जान सकते हैं.

चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठे पन्थ असाढ़े बेल।
सावन साग न भादों दही, क्वार करेला न कातिक मही।।
अगहन जीरा पूसे धना, माघे मिश्री फागुन चना।
ई बारह जो देय बचाय, वहि घर बैद कबौं न जाय।।
शब्दार्थ- पन्थ-यात्रा, मही- माठा, धना-धनिया।
भावार्थ- अगर व्यक्ति चैत में गुड़, बैसाख में तेल, जेठ में यात्रा, आषाढ़ में बेल, सावन में साग, भादों में दही, क्वार में करेला, कार्तिक में मट्ठा अगहन में जीरा, पूस में धनिया, माघ में मिश्री और फागुन में चना, ये वस्तुएं स्वास्थ्य के लिए कष्टकारक होती हैं. जिस घर में इनसे बचा जाता है, उस घर में वैद्य कभी नहीं आता क्योंकि लोग स्वस्थ बने रहते हैं.

नवंबर में क्या खाएं क्या नहीं?
नवंबर का महीना कार्तिक और मार्गशीर्ष मास में आ जाता है, इन मास में बैंगन, दही और जीरा का सेवन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए. हालांकि इस मास में मूली खाना चाहिए.

दिसंबर में क्या खाएं क्या नहीं?
दिसंबर का महीना मार्गशीर्ष और पौष मास में आ जाता है, इन मास में दूध पी सकते हैं और तेल का भी प्रयोग कर सकते हैं लेकिन आपको धनिया नहीं खाना चाहिए क्योंकि धनिया की प्रवृति को ठंडी मानी गई है. इसलिए इस मौसम में आपको धनिया नहीं खाना चाहिए लेकिन गर्म दूध जरूर पीना चाहिए.

नवंबर-दिसंबर में इन फल को खाने से बचें
नवंबर और दिसंबर महीने में तरबूज, खरबूजा और कीवी जैसे फलों को खाने से बचना चाहिए. साथ ही इन मौसम में कोल्ड ड्रिंक्स और आइसक्रीम भी नहीं खानी चाहिए. ज्योतिष और आयुर्वेद दोनों मानते हैं कि सर्दियों में दही और छाछ का सेवन बढ़ी हुई कफ प्रवृत्ति को और बढ़ा देता है. साथ ही आप तली-भुनी और स्ट्रीट फूड, बहुत ज्यादा हरी पत्तेदार सब्जियां, कच्ची सब्जियां., खीरा, टमाटर, पत्तागोभी जैसे सलाद सर्दियों में शरीर को ठंडा करते हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/winter-season-foods-2025-do-not-eat-baingan-dhaniya-and-these-things-during-winter-season-of-november-and-december-according-to-astrology-ws-kl-9859833.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version