Last Updated:
Ganesh Visarjan 2025: 6 सितंबर का गणेश विसर्जन केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि जीवन की गहराई, अनित्यता और भगवान के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक है. 10 दिनों तक चलने वाले इस भव्य उत्सव के अंतिम दिन गणेशजी की प्रति…और पढ़ें

अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति विसर्जन
गणेशजी बुद्धि, समृद्धि और विवेक के देवता है और कोई भी शुभ कार्य करने से पहले गणेशजी की पूजा अर्चना की जाती है. मान्यता है कि गणेशजी की पूजा अर्चना करने से सभी विघ्न व बाधाएं दूर हो जाती हैं और कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति मजबूत होती है. गणेशजी की पूजा से वास्तु दोष, पितृ दोष समेत कई दोषों से मुक्ति मिलती है और सभी कार्यों में उन्नति होती है. गणेश चतुर्थी के दिन धूमधाम से बप्पा को घर लाया जाता है और 10 दिन बाद यानी अनंत चतुर्दशी के दिन गणेशजी का विसर्जन कर दिया जाता है.
गणपति विसर्जन का महत्व
गणेश विसर्जन का महत्व शास्त्रों और परंपरा दोनों में गहराई से समझाया गया है. गणेशजी की मूर्ति मिट्टी की बनी होती है, और अंततः जल में जाकर पंचतत्व में विलीन हो जाती है. यह हमें आत्मा की प्रकृति और परमात्मा में लय का स्मरण कराता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर शुभ कार्य का समापन भी उतना ही आवश्यक है जितना आरंभ, वरना ग्रह-शक्ति अधूरी रह सकती है. विसर्जन केवल भौतिक क्रिया नहीं है, यह भगवान को धन्यवाद और पुनः आने का आमंत्रण है – गणपति बाप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ.
क्यों किया जाता है गणपति विसर्जन?
गणपति विसर्जन की कथा
एक पौराणिक कथा के अनुसार, भगवान गणेश ने महाभारत ग्रंथ की रचना की थी. कहा जाता है कि महर्षि वेदव्यासजी ने गणेशजी को लगातार 10 दिन तक महाभारत की कथा सुनाई थी. गणेशजी ने 10 दिन तक सुनते सुनते महाभारत कथा को लिखा. 10 दिन बाद जब महाभारत कथा लिखी जा चुकी थी, तब महर्षि वेदव्यासजी ने गणेशजी को छुआ तो उनका शरीर आग की तरह तप रहा था. वेदव्यासजी ने गणेशजी को तुरंत पास के कुंड में ले जाकर उनका तापमान शांत किया. माना जाता है कि विसर्जन से गणेशजी को शीतलता प्राप्त होती है और तभी से गणेश विसर्जन की प्रथा शुरू हुई.
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/ganesh-visarjan-on-anant-chaturdashi-2025-know-why-does-ganesh-visarjan-happen-and-ganesh-visarjan-importance-ws-kl-9585018.html