Dhanishta Nakshatra In Hindi: ज्योतिष शास्त्र के 27 नक्षत्रों में धनिष्ठा नक्षत्र का 23वां स्थान है. धनिष्ठा नक्षत्र के स्वामी ग्रह मंगल हैं, जो देवताओं के सेनापति हैं. वहीं धनिष्ठा नक्षत्र के देवता अष्ट वसु हैं. धनिष्ठा नक्षत्र में जन्म लेने वाले जातक कभी हार नहीं मानते हैं, चाहें परिस्थिति कैसी भी क्यों न हो. मंगल के शुभ प्रभाव इन लोगों के जीवन को साहस और पराक्रम से भरा रखता है. धनिष्ठा नक्षत्र को धन और समृद्धि देने वाला भी माना जाता है. आइए जानते हैं धनिष्ठा नक्षत्र में पैदा होने वाले लोगों के बारे में.
धनिष्ठा नक्षत्र में पैदा होने वाले लोग
1. जो लोग धनिष्ठा नक्षत्र में पैदा होते हैं, वे साहसी और ऊर्जावान होते हैं. उन लोगों में साहस और आत्मविश्वास बहुत होता है.
2. धनिष्ठा नक्षत्र वाले लोग अपने जीवन में कोई भी जोखिम उठाने से डरते नहीं हैं. वे पूरे जोश के साथ आगे बढ़ते हैं.
3. ये लोग काफी मिलनसार होते हैं. वे नए लोगों से जल्दी दोस्ती कर लेते हैं और घुल-मिल जाते हैं. समाज में लोकप्रिय होते हैं और रिश्तों को निभाना जानते हैं.
4. ये लोग अपनी लव लाइफ में बहुत ही प्रेम करने वाले होते हैं. यदि इनका लाइफ पार्टनर सहयोग करने वाला हो तो इनका दांपत्य जीवन खुशहाल होता है. हालांकि इनके व्यवहारिकता के कारण कई बार रिश्तों में तल्खी आ जाती है.
5. धनिष्ठा नक्षत्र में जन्म लेने वाले लोग सरकारी नौकरी, सेना, पुलिस, प्रशासन, बिजनेस, इंजीनियरिंग आदि के क्षेत्रों में सफल होते हैं. ये लोग अपने कठिन परिश्रम से सफलता अर्जित करते हैं.
6. इन लोगों के पास धन की कमी नहीं रहती है. गीत, संगीत, कला आदि की तरफ भी इनका झुकाव हो सकता है.
7. ये लोग हार नहीं मानते हैं. जो काम हाथ में लेते हैं, उसे पूरा करते हैं और उसमें सफल होने की हर संभव कोशिश करते हैं. ये विकास में विश्वास रखते हैं.
8. ये लोग बड़े सपने देखते हैं और उसे पूरा भी करते है. इनमें नेतृत्व क्षमता होती है और ये आकर्षक व्यक्तित्व के धनी होते हैं.
9. धनिष्ठा नक्षत्र वालों को पेट, ब्लड प्रेशर, त्वचा संबंधी समस्याएं होती हैं. उनको नियमित रूप से योग, ध्यान और व्यायाम करना चाहिए.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)