Home Astrology Gayatri Mantra meaning। गायत्री मंत्र का अर्थ

Gayatri Mantra meaning। गायत्री मंत्र का अर्थ

0


Power Of Gayatri Mantra: आध्यात्मिक जीवन में मंत्रों का महत्व बहुत गहरा होता है. मंत्र केवल शब्द नहीं होते, बल्कि ऊर्जा का स्रोत होते हैं. इन्हीं मंत्रों में गायत्री मंत्र का स्थान सबसे ऊंचा माना जाता है. इसे महामंत्र भी कहा जाता है क्योंकि इसमें वह शक्ति छिपी है जो इंसान की सोच, कर्म और जीवन को बदल सकती है. ऋग्वेद की शुरुआत इसी मंत्र से होती है और कहा जाता है कि ब्रह्मा जी ने चारों वेदों की रचना से पहले इस मंत्र की रचना की थी. इसकी महिमा ऐसी है कि इसका हर शब्द दिव्य ऊर्जा से भरा हुआ है. आज हम जानेंगे इस विषय में भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से गायत्री मंत्र के तीन अलग-अलग अर्थ और उसकी गहराई में छिपी शक्ति का राज.

गायत्री मंत्र
ॐ भूर्भुव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात्।

पहला अर्थ
इस मंत्र का पहला अर्थ है – हम तीनों लोकों यानी पृथ्वीलोक, भुवर्लोक और स्वर्लोक में व्याप्त उस प्रकाशमान परमात्मा का ध्यान करते हैं, जिसने इस सृष्टि की रचना की है. वह परमात्मा हमें सद्बुद्धि दे और हमारे जीवन को सही दिशा की ओर प्रेरित करे.
दूसरा अर्थ
दूसरे अर्थ के अनुसार, यह मंत्र हमें उस दुःखनाशक, तेजस्वी, पापनाशक और सुख देने वाले परमात्मा की ओर ले जाता है. जब इंसान अपने मन में इस मंत्र का जाप करता है, तो वह अपने भीतर उस शक्ति को अनुभव करता है, जो उसकी बुद्धि को सच्चाई और अच्छे कर्मों की ओर मोड़ देती है.

तीसरा अर्थ
तीसरे अर्थ में इस मंत्र के हर शब्द का विस्तार है. जैसे – ॐ सर्वरक्षक परमात्मा का प्रतीक है, भू: प्राणों का आधार है, भुव: दुखों को हरने वाला है, स्व: सुख का स्वरूप है. इसी तरह ‘तत्सवितुर्वरेण्यं’ का अर्थ है वह परम प्रकाशक शक्ति जो सबको प्रेरित करती है. ‘भर्गो’ शुद्ध विज्ञान का रूप है, ‘देवस्य’ यानी देवताओं का, और ‘धीमहि’ का मतलब है हम ध्यान करें. अंत में ‘धियो यो न: प्रचोदयात्’ कहता है कि वह परमात्मा हमारी बुद्धि को अच्छे कार्यों में प्रेरित करे.

क्या है गायत्री मंत्र की शक्ति का राज
गायत्री मंत्र को केवल धार्मिक दृष्टि से ही नहीं, बल्कि मानसिक और वैज्ञानिक दृष्टि से भी बेहद शक्तिशाली माना गया है. कहा जाता है कि जब कोई व्यक्ति इस मंत्र का नियमित जाप करता है, तो उसके मस्तिष्क की तरंगों में सकारात्मक बदलाव आने लगता है. इससे मानसिक तनाव कम होता है और आत्मविश्वास बढ़ता है.

पौराणिक कथाओं के अनुसार, ऋषि विश्वामित्र ने इसी मंत्र की शक्ति के बल पर एक नई सृष्टि की रचना की थी. माना जाता है कि मंत्र के प्रत्येक अक्षर के उच्चारण से अलग-अलग देवताओं का आह्वान होता है. यही कारण है कि इस मंत्र का जप करने वाले व्यक्ति के जीवन से नकारात्मक ऊर्जा दूर होने लगती है और उसके आसपास सकारात्मक वातावरण बन जाता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/hindi-meaning-of-gayatri-mantra-ka-arth-know-its-power-also-ws-ekl-9547604.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version