Home Dharma Lucky wallet tips। पर्स बदलने के उपाय

Lucky wallet tips। पर्स बदलने के उपाय

0


Change Old Wallet: हम में से ज्यादातर लोग पर्स तब बदलते हैं, जब वह पुराना या फटने लगे, लेकिन वास्तु और ज्योतिष के अनुसार पर्स बदलना सिर्फ एक जरूरत नहीं, बल्कि एक ऊर्जा परिवर्तन की प्रक्रिया भी है. पर्स आपके धन से सीधा जुड़ा होता है, और इसमें मौजूद सकारात्मक या नकारात्मक ऊर्जा आपके आर्थिक हालात को प्रभावित कर सकती है. अगर आपका पर्स लकी रहा है और उसने आपको आर्थिक लाभ दिलाया है, तो उसे यूं ही कूड़े में फेंक देना ठीक नहीं माना जाता. पंडितों का मानना है कि पर्स बदलने से पहले कुछ खास उपाय करने से घर में सुख-समृद्धि और धन की बरकत बनी रहती है. इन उपायों से न सिर्फ पैसों का प्रवाह बढ़ता है, बल्कि जीवन में आर्थिक स्थिरता भी आती है. इसलिए नया पर्स लेने से पहले ये तीन काम जरूर करें, ताकि आपके लिए किस्मत के दरवाजे हमेशा खुले रहें. आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य अंशुल त्रिपाठी से.

1. पुराने पर्स की शुभ ऊर्जा को नए पर्स में ट्रांसफर करें
अगर आपका पुराना पर्स आपको हमेशा लकी रहा है, तो उसे यूं ही फेंकना नुकसानदेह हो सकता है.

1. पर्स बदलने से पहले पुराने पर्स से पैसे, कार्ड, रसीदें और जरूरी कागज निकाल लें.
2. फिर पुराने पर्स में एक रुपए का सिक्का लाल कपड़े में लपेटकर रखें और उसमें चावल के कुछ दाने डाल दें.
3. इसे रातभर ऐसे ही रहने दें.
4. अगले दिन इस सिक्के और चावलों को अपने नए पर्स में रखें.
यह उपाय आपके नए पर्स में भी वही सकारात्मक ऊर्जा लाता है, जो पुराने पर्स में थी, और धन की बरकत बनाए रखता है.
1. पर्स को रखने से पहले उसकी मरम्मत करा लें, ताकि फटा हुआ पर्स नकारात्मक असर न डाले.
2. पर्स को लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रखें.
3. ध्यान रखें, पर्स कभी भी खाली न हो. उसमें चावल, सिक्के, रूमाल या कुछ नोट जरूर रखें.
खाली पर्स रखना अशुभ माना जाता है और इससे आर्थिक नुकसान की संभावना बढ़ जाती है.
3. फटे हुए पर्स की मरम्मत जरूर कराएं
ज्योतिष के अनुसार फटा हुआ पर्स राहु को कमजोर कर सकता है, जिससे अचानक धन हानि या आर्थिक परेशानियां हो सकती हैं.

1. अगर आपका लकी पर्स फट गया है, तो नया पर्स लेने से पहले उसकी सिलाई या मरम्मत करा लें.
2. ठीक किया हुआ पर्स नकारात्मक असर को दूर करता है और धन का प्रवाह बनाए रखता है.
3. मरम्मत के बाद अगर आप चाहें तो इसे तिजोरी में सुरक्षित रख सकते हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version