Home Astrology Good Or bad day for Loan | धन उधार देने के लिए...

Good Or bad day for Loan | धन उधार देने के लिए शुभ और अशुभ दिन

0


Last Updated:

Financial Transactions : शास्त्रों के अनुसार, शुक्रवार को उधार देने से धन संकट आ सकता है. रविवार को स्वास्थ्य समस्याएं, बुधवार को व्यवसाय हानि, गुरुवार को लक्ष्मी रुष्ट हो सकती हैं, तो वहीं मंगलवार को धन वापसी …और पढ़ें

धन उधार देने और लेने के लिए सही दिन चुनें, जानें कर्जमुक्ति के आसान उपाय

धन उधार देने के लिए शुभ और अशुभ दिन

Financial Transactions : दैनिक रूप से धन का लेनदेन करना इस आधुनिक युग में जीवन का आवश्यक अंग बन गया है. अक्सर लोगों के द्वारा यह कहते सुना गया है कि किसी को दिया हुआ पैसा फस गया और वापस नहीं मिल रहा. धन के लेनदेन के लिए शास्त्रों में विशेष दिन बताए गए हैं. यदि आप किसी को पैसा उधार देते हैं तो हर दिन का उसका अलग परिणाम आपको प्राप्त होता है. आइये विस्तार से जानते हैं किस दिन धन उधार देने से कैसे परिणाम की प्राप्ति होती है.

Astrology Conjunction: जन्मकुंडली में ग्रहों की स्थिति व्यक्ति को बनाती है कामुक, होते हैं एक से ज्यादा संबंध ! रोमांस में होते हैं आक्रमक

  1. यदि आप शुक्रवार के दिन किसी व्यक्ति को धन उधार देते हैं तो ऐसी स्थिति में भविष्य में आपके ऊपर धन का संकट बढ़ जाता है.इस दिन किसी व्यक्ति की आवश्यकता को पूरा करने के लिये बिना स्वार्थ धन दिया जा सकता है.
  2. रविवार के दिन यदि आप किसी व्यक्ति को धन उधार देते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ेगा.
  3. बुधवार के दिन किसी व्यक्ति को धन उधार देने से भविष्य में व्यवसाय अथवा निवेश के माध्यम से धन की हानि होना निश्चित है.
  4. गुरुवार के दिन धन को उधार देने से मां लक्ष्मी का अपमान होता है. इससे मां लक्ष्मी रुष्ट होकर धीरे-धीरे घर से चली जाती हैं.
  5. मंगलवार के दिन किसी भी व्यक्ति को दिया गया धन बहुत मुश्किल से ही वापस आता है. मंगल ग्रह ऋण का कारक है. इसलिए मंगलवार के दिन कर्ज देने और लेने से बचना चाहिए.

कर्ज लेने अथवा देने के लिये शुभ दिन : यदि किसी महत्वपूर्ण आवश्यकता के लिए आपको कर्ज लेना अथवा देना है तो इसके लिए आप शुक्रवार अथवा सोमवार के दिन इसका लेनदेन कर सकते हैं.

इस मंदिर में भोजन खाने से भी नहीं खंडित होता एकादशी व्रत, 27 जून को होगा दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन

इस दिन कर्ज नहीं लेना चाहिये : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगलवार और गुरुवार के दिन किसी भी परिस्थिति में कर्ज लेने से बचना चाहिए. इस दिन लिया हुआ कर्ज आपको जीवन पर्यंत या लंबे समय तक दिक्कतों में डालकर रख सकता है.

कर्ज मुक्ति के उपाय : यदि पहले से आप लिए गए कर्ज को नहीं चुका पा रहे हैं और इसकी वजह से आप टेंशन, डिप्रेशन या क्लेश में पड़े हुए हैं तो प्रत्येक दिन मंगलवार से प्रारंभ करके ऋणमोचन मंगल स्तोत्र का पाठ करें. इससे आपका कर्ज जल्द ही चुक जाएगा.

homeastro

धन उधार देने और लेने के लिए सही दिन चुनें, जानें कर्जमुक्ति के आसान उपाय


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-choose-the-right-day-to-lend-money-know-the-results-of-loan-in-hindi-ws-l-9188905.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version