Last Updated:
Vastu Tips: पीपल का पेड़ घर में बिना उगाए उग आता है. वैसे तो ये पवित्र पेड़ है. ऊर्जा का भंडार है, लेकिन घर में उग आए तो तबाही मचा देता है. ऐसे में इसे उखाड़ना ही ठीक होता है. लेकिन, ऐसे ही भूलकर न उखाड़ें. जानें व…और पढ़ें
पीपल पेड़ कैसे उखाड़ें.
हाइलाइट्स
- घर में पीपल का उगना ठीक नहीं माना गया है
- पीपल का पौधा काटने से पहले बाहर लगाएं
- पीपल की ऊर्जा घर के लिए उपयुक्त नहीं होती
रांची. वैसे तो घर में पेड़-पौधे का होना प्रकृति का आशीर्वाद माना जाता है. माना जाता है कि पौधों पर फूल खिलने से सकारात्मक ऊर्जा घर में आती है. लेकिन, एक पौधा ऐसा है, जो बिना उगाए उग आता है. इस पौधे का घर में उगना ठीक नहीं माना गया है. यही नहीं, इस पौधे तो तुरंत उखाड़ कर फेंकना भी नहीं चाहिए, क्योंकि यदि विधान न किया गया तो आपको दोष भी लग सकता है.
ज्योतिषाचार्य संतोष कुमार चौबे (रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट) बताते हैं कि वैसे तो पीपल का वृक्ष काफी अच्छा होता है. लोग उसमें जल भी डालते हैं. शनि दोष को भी कम करता है. मन्नत पूरी करता है. लेकिन, वही पीपल अगर आपके घर में कहीं भी प्राकृतिक रूप से उग गया है तो उसे हटाने में ही भलाई है. क्योंकि, पीपल वृक्ष घर के लिए नहीं होता है.
घर में पीपल का वृक्ष सही नहीं
ज्योतिषाचार्य ने बताया, पीपल वृक्ष में काफी ऊर्जा होती है. वह ऊर्जा घर के लिए उपयुक्त नहीं होती है. एक छोटा सा घर उसकी ऊर्जा को नहीं संभाल पाएगा. हर चीज के लिए उपयुक्त जगह बनी हुई है. पीपल वृक्ष में प्रचंड सकारात्मक ऊर्जा है, लेकिन घर की भी अपनी ऊर्जा संभालने का कैपेसिटी है. हर घर की अपनी एक क्षमता होती है. कई बार कुछ घर में काफी नकारात्मक ऊर्जा भी होती है. ऐसे में पीपल का उगना नकारात्मक तौर पर असर करने लगेगा.
संभाल नहीं पाएंगे ऊर्जा
पीपल का पेड़ जगत कल्याण के लिए है. इसलिए ये मंदिर में ठीक है. यहां पर सारे लोग आकर पानी डालते हैं. पूजा करते हैं. उनकी वाइब्रेशन आसपास के जितने भी एरिया है, उन सबको पवित्र करती है. लेकिन, यही वाइब्रेशन अगर आपके घर में आ जाए तो बहुत ही नकारात्मक प्रभाव पड़ने लगेगा. आप इस चीज को संभाल नहीं पाएंगे. ऐसे में अगर घर में छोटा भी पौधा है तो उसे काट दें.
पौधा काटने के पहले ये काम जरूर करें
आगे बताया, हालांकि पीपल का वृक्ष काफी पवित्र माना जाता है. इसे कभी भी किसी समय में हटाना नहीं चाहिए. लेकिन, घर में रखना उचित भी नहीं. ऐसे में अगर आप घर में उगे पीपल पौधे को काटते हैं तो बाहर में एक पीपल का पौधा छोटा सा लगाना होगा. लगाने के बाद ही आप अपने घर के पीपल वृक्ष को काट सकते हैं. काटते समय मन ही मन प्रार्थना करें कि मैं सिर्फ इस जगह से आपको बाहर लग रहा हूं. मन में क्षम भी मांगें. ऐसे में किसी प्रकार का कोई दोष नहीं लगेगा.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.