Home Astrology Guru Margi 2025: बसंत में बृहस्पति चलेंगे सीधी चाल… इन 3 राशियों...

Guru Margi 2025: बसंत में बृहस्पति चलेंगे सीधी चाल… इन 3 राशियों की पलटेगी किस्मत! मिलेगी लग्जरी लाइफ

0



अयोध्या . वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गोचर का सीधा संबंध सभी 9 ग्रहों और 12 राशियों से होता हैं. गोचर का अर्थ ग्रहों की चाल से हैं. जब कोई ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता हैं तो इस प्रक्रिया को गोचर कहते हैं. ग्रहों के गोचर का देश दुनिया के साथ व्यक्ति के जीवन पर भी बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी ग्रह एक निश्चित अवधि में राशि परिवर्तन करते रहते हैं. जब कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है तो उसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर पड़ता हैं.

ज्योतिष शास्त्र में बृहस्पति को देवगुरू और ज्ञान का कारक माना जाता है. जन्म कुण्डली में गुरू बलवान होने पर व्यक्ति ज्ञानवान एवं सर्वगुण सम्पन्न होता है. ज्योतिष मान्यता के अनुसार जिस जातक की कुंडली के केन्द्र में बृहस्पति बैठ जाए, उसका अन्य सभी ग्रह मिलकर भी कुछ बिगाड़ नहीं सकते हैं. साल 2025 में देवगुरु बृहस्पति मार्गी होने जा रहे हैं. जिसका प्रभाव राशि चक्र के 12 राशियों पर सकारात्मक और नकारात्मक तौर पर देखने को मिलेगा. तो चलिए इस रिपोर्ट में विस्तार से समझते हैं आखिर कब देवगुरु बृहस्पतिवार की हो रहे हैं मार्गी और किन राशि के जातकों पर देवगुरु बृहस्पति की कृपा रहने वाली है.

दरअसल  अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि ज्योतिष गणना के अनुसार 4 जनवरी को दोपहर 3:09 पर देव गुरू बृहस्पति वृषभ राशि में मार्गी होने जा रहे हैं, जिसका असर कुछ राशियों पर काफी ज्यादा पड़ेगा. ऐसे में 3 राशियों पर गुरु ग्रह की खास मेहरबानी हो सकती है. कई सारे काम में आपको सफलता मिल सकती है. आइए जानते हैं वो 3 राशियां कौन सी हैं?

मेष राशि : मेष राशि के जातकों को बृहस्पति के वृषभ राशि में मार्गी होने से काफी ज्यादा फायदा होगा. इस दौरान जातक खुद का रोजगार कर सकते है. साथ ही ऑफिस में जबरदस्त सफलता देखने को मिलेगा. माना जा रहा है कि इस परिवर्तन से मेष राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति सुधर जाएगी. साथ ही रिश्ते मुधर होंगे.

वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के जातकों को हर काम में अपार सफलता प्राप्त होगी, काफी समय से जो काम पूरा नहीं हो पा रहा था वह जल्दी पूरा होगा. वृश्चिक राशि के जातकों को नौकरी में प्रमोशन मिलेगा. करियर में मनचाही सफलता प्राप्त होगी. इसके साथ ही लंबे समय से रुके हुए कार्य बनेंगे.

कुंभ राशि : कुंभ राशि के जातकों के लिए समय बेहद अच्छा रहेगा. घर में खुशियों का माहौल रहेगा, व्यापारियों के व्यापार में बढ़ोतरी होगी, आय में वृद्धि होगी, हर क्षेत्र में कामयाबी हासिल होगी.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-guru-margi-2025-jupiter-is-turning-direct-these-3-zodiac-signs-will-benefits-in-2025-local18-8937204.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version