Home Astrology Hair Cut On Full Moon Day: पूर्णिमा के दिन बाल काटने से...

Hair Cut On Full Moon Day: पूर्णिमा के दिन बाल काटने से क्या होता है? कारण है ऐसा, जिसे जानकर अब कभी नहीं करेंगे गलती

0


Last Updated:

Hair Cut On Full Moon Day: हिंदू धर्म में हर कार्य के लिए दिन​ निर्धारित​ किए गए हैं. जैसे मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को लोग दाढ़ी, बाल और नाखून नहीं काटते हैं. आज हम आपको बता रहे हैं कि पूर्णिमा के दिन बाल काट…और पढ़ें

पूर्णिमा के दिन बाल काटने से क्या होता है? कारण ऐसा, जिसे जान नहीं करेंगे गलती

पूर्णिमा के दिन बाल काटना चाहिए या नहीं?

हिंदू धर्म में हर कार्य के लिए दिन​ निर्धारित​ किए गए हैं. कुछ देवी और देवताओं से जुड़े दिन हैं, जिस पर कई कार्यों को करने की मनाही है. जैसे मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को लोग दाढ़ी, बाल और नाखून नहीं काटते हैं. एकादशी के दिन चावल नहीं खाते हैं, घर में झाड़ू नहीं लगाते हैं. एकादशी को तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ते हैं. ऐसी कई बातें हैं, जिसका पालन लोग करते हैं. आज हम आपको बता रहे हैं कि पूर्णिमा के दिन बाल काटना से क्या होता है? इससे क्या हानि होती है?

पूर्णिमा के दिन बाल काटना चाहिए या नहीं?
सनातन धर्म में कहा गया है कि पूर्णिमा के दिन बाल नहीं काटना चाहिए. इससे शक्ति की हानि होती है. कृष्णगिरि पीठाधीश्वर वसंत विजय जी महाराज बताते हैं कि किसी भी माह की पूर्णिमा तिथि को हमारे शरीर की जीवन शक्ति हमारे मस्तिष्क वाले हिस्से में आ जाती है. हमारे पूर्वज कहा करते थे कि पूर्णिमा को बाल नहीं काटना चाहिए क्योंकि पूर्णिमा के दिन मनुष्य के सिर के बालों में जीवन शक्ति रहती है. यदि आप पूर्णिमा को बाल काटते हो तो आपकी शक्ति चली जाएगी, वह क्षीण हो जाएगी.

ज्योतिष के अनुसार, पूर्णिमा के दिन चंद्रमा अपनी 16 कलाओं से युक्त होता है और सभी शक्तियों से परिपूर्ण होता है. चंद्रमा को मन का कारक कहा जाता है और वह पानी का भी प्रतीक है. मनुष्य के शरीर में पानी की अधिकता है. चंद्रमा के कारण पूर्णिमा के दिन लोगों का मन विचलित रहता है. सोने में समस्या, अनिद्रा आदि की शिकायत होती है. इस वजह से पूर्णिमा के दिन लोगों को अपने मन और मस्तिष्क को शांत रखने को कहा जाता है.

अमावस्या पर क्यों नहीं काटे नाखून?
जिस प्रकार से पूर्णिमा पर बाल नहीं काटना चाहिए, उसी प्रकार से अमावस्या के दिन नाखून काटने की मनाही होती है. अमावस्या के दिन किसी को भी अपने पैर के नाखून नहीं काटने चाहिए. वसंत विजय जी महाराज के अनुसार, अमावस्या के दिन आपके बाएं पैर के अंगूठे में शक्ति होती है, पंचमी के दिन वह शक्ति मूलाधार चक्र में आ जाती है. अष्टमी के दिन वह शक्ति व्यक्ति के हृदय क्षेत्र में आ जाती है. एकादशी के दिन वह शक्ति व्यक्ति के ललाट क्षेत्र में आ जाती है और पूर्णिमा को मस्तिष्क क्षेत्र में होती है. यदि आप अमावस्या के दिन नाखून काटते हैं तो आपकी शक्ति चली जाएगी क्योंकि उस दिन नाखून में ही शक्ति का वास होता है.

इस वजह से किसी भी व्यक्ति को अमावस्या के दिन नाखून और पूर्णिमा के दिन बाल काटने से बचना चाहिए. वैसे भी पूर्णिमा का दिन स्नान, दान और व्रत का होता है, उस दिन सत्यनारायण भगवान की पूजा करते हैं और कथा सुनते हैं. रात में चंद्रमा और माता लक्ष्मी की पूजा होती है.

homeastro

पूर्णिमा के दिन बाल काटने से क्या होता है? कारण ऐसा, जिसे जान नहीं करेंगे गलती


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-can-we-cut-hair-on-full-moon-day-purnima-ke-din-baal-katwana-chahie-ya-nahin-as-per-hinduism-9078073.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version