Home Astrology Hanuman Ji Ke Upay: हनुमान जी को कैसे करें प्रसन्न? जगद्गुरु रामभद्राचार्य...

Hanuman Ji Ke Upay: हनुमान जी को कैसे करें प्रसन्न? जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने बताया उपाय, बड़े से बड़ा काम भी होगा आसान!

0



प्रभु राम के परम भक्त हनुमान जी कलियुग के जागृत देवताओं में शामिल हैं. कहा जाता है कि आप पवन पुत्र हनुमान जी को प्रसन्न करके अपने संकटों को दूर कर सकते हैं. वे संकटमोचन हैं. जिस पर उनकी कृपा हो जाए, उसकी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. मंगलवार का दिन वीर बजरंगबली की पूजा और व्रत के लिए हैं. उनकी पूजा से कुंडली का मंगल दोष भी मिट जाता है. उनके पराक्रम के आगे कोई नहीं टिक सकता. इस वजह से लोग हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए कई प्रकार के उपाय करते हैं. तुलसी पीठ के जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने हनुमान जी प्रसन्न करने का सबसे सरल उपाय बताया है, जिससे उनके प्रभु राम की भी कृपा प्राप्त होगी.

इस उपाय से बड़ा काम कर देंगे हनुमान जी
एक प्रश्न के जवाब में जगद्गुरु जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी ने बताया कि यदि आपको अपना कोई बड़ा काम करना है और हनुमान जी की कृपा पानी है तो आप प्रत्येक दिन सीताराम हनुमान नाम का कीर्तन करें. यह कीर्तन बहुत ही शुद्ध है. सीताराम हनुमान का अर्थ है कि हनुमान सीता और राम जी के हैं, अंजना और पवन के नहीं. इस कीतर्न को सुनकर ही हनुमान जी प्रसन्न हो जाते हैं.

यदि आपको बड़ा से बड़ा काम करना है तो आप सीताराम हनुमान के कीर्तन को पूरे दिन करो, आपका काम हो जाएगा. इसको सुनकर सबसे बड़ा काम हनुमान जी कर देते हैं. यह सीताराम हनुमान कीर्तन व्याकरण से भी शुद्ध है, इसमें कोई अशुद्धि नहीं है. यह नाम कीर्तन करने से आपको हनुमान जी के साथ उनके आराध्य प्रभु राम और माता सीता का भी आशीर्वाद प्राप्त होगा.

हनुमान जी को खुश करने का उपाय
रामभद्राचार्य ने कहा कि वीर हनुमान जी को प्रसन्न करने का यह उपाय सबके लिए है. यह बड़ों के लिए भी है और छोटों के लिए भी है. उन्होंने बताया कि हनुमान जी को खुश करने के लिए प्रतिदिन कम से कम 5 दोहे राम​चरितमानस के और कम से कम 5 दोहे रामायण के उन्हें सुनाना होगा.

इतना ही नहीं, प्रतिदिन रात में 9 बजे के बाद सुंदरकांड का पाठ हनुमान जी को सुनाना पड़ेगा. फिर तुम जो कहोगे, वह हनुमान जी तुम्हारे लिए कर देंगे. आपको साधना तो करनी पड़ेगी.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/hanuman-ji-ke-upay-how-to-please-lord-hanuman-as-per-rambhadracharya-ne-bataya-bajrangbali-ko-khush-karne-ke-upay-8944144.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version