Home Astrology Hindu New Year: हिन्दू नववर्ष आज, इस खास मौके पर करें ये...

Hindu New Year: हिन्दू नववर्ष आज, इस खास मौके पर करें ये 7 उपाय, पूरे साल रहेंगे खुशहाल !

0


Last Updated:

Hindu New Year Celebration :हिन्दू नववर्ष हमें नई ऊर्जा और सकारात्मकता से भरने का खास दिन होता है. नए साल की शुरुआत हमें यह सिखाती है, कि हर दिन कैसे अपने आनेवाले हर दिन को बेहतर बना सकते है.

हिन्दू नववर्ष आज, इस खास मौके पर करें ये 7 उपाय, पूरे साल रहेंगे खुशहाल !

हिन्दू नववर्ष के दिन खुशहाल और समृद्ध जीवन के लिए अपनाएं कुछ उपाय.

हाइलाइट्स

  • हिन्दू नववर्ष 30 मार्च 2025 को शुरू होगा.
  • पहले दिन नकारात्मकता और रोने से बचें.
  • जरूरतमंदों को फल और वस्त्र दान करें.

Hindu NavVarsh celebration : हिन्दू नववर्ष का आगाज 30 मार्च 2025 को हो जाएगा, हर व्यक्ति अपने आप को खुशहाल और समृद्ध देखना चाहता है. प्रत्येक जातक को उम्मीद है कि यह साल उनकी सभी उम्मीदों को पूरा करे और कलेश को खत्म करे. बहुत सारी उम्मीदों के साथ इस साल का आगाज हो चुका है. पौराणिक मान्यता है कि साल के पहले दिन हम जैसा करते हैं या सोचते हैं पूरी साल हमारा जीवन उसी के इर्दगिर्द रहता है. इसलिए आज के दिन हमें कुछ ऐसा करना चाहिए जिससे पूरा साल हमारा खुशहाल और शुभ बना रहे. कुछ ऐसे उपाय और सावधानियां हैं जिन्हें ध्यान में रखना होगा. आइए जानते हैं कौन से वो उपाय हैं जिन्हें करने से पूरी साल आप सुखी जीवन व्यतीत कर सकते हैं.

Shani Gochar 2025 : शनि के गोचर का सभी 12 राशियों पर क्या होगा असर, किसकी लगेगी लॉटरी और कौन फंसेगा साढ़ेसाती के फेर में! जानें यहां

  1. हिन्दू नववर्ष के पहले दिन किसी भी तरह से रोना ना रोएं, किसी भी तरह की नकारात्मकता आपको पूरी साल दुखी कर सकती है. इसलिए नकारात्मक बातें और रोने धोने से बचें.
  2. आज बाजार में खरीददारी के समय यह ध्यान रखें किसी तरह का कोई ऐसा गिफ्ट आदि ना खरीदें जो किसी की मृत्यु या शोक को इंगित करता हो. साथ ही किसी तरह का धारदार हथियार या चाकू आदि ना खरीदें.
  3. हिन्दू नववर्ष के पहले दिन किसी भी तरह के मादक पदार्थ का सेवन ना करें जिससे आपका स्वास्थ्य भी ठीक रहे. अगर पहले दिन आप किसी तरह का नशा करते हैं तो पूरी साल आप इस तरह की क्रियाकलापों में लिप्त रहेंगे.
  4. आज अपने घर में तिजोरी,लॉकर, पर्स आदि में एक कली लहसुन रखें एवं साथ ही पर्स को खाली ना रखें. इससे पूरी साल आपके पास धन का आगमन बना रहेगा.
  5. आज घर के अंदर सकारात्मक वातावरण बना रहे इसके लिए घर में पूजा पाठ आदि करके, घर में ख़ुशी का माहौल बनाएं, परिजनों के साथ समय व्यतीत करें एवं उनके साथ मंदिर या अन्य धर्मस्थानों में जाएं.
  6. साल के पहले दिन कपूर, लोंग, हरी इलायची,दालचीनी, पीली सरसों मिलकर किसी वर्तन में जलाएं एवं उसको फिर पूरे घर में घुमाएं. इससे साल के पहले दिन ही घर में नकारात्मक ऊर्जा का असर खत्म होगा.
  7. हिन्दू नववर्ष के पहले दिन जरुरतमंद लोगों में फल, वस्त्रों का दान बेहद शुभ रहेगा. इस दिन अस्तपालों में जरूरतमंद लोगों को गर्म चाय पिलाएं और खाने की चीजें भी दें. पूरे साल दांप्तय जीवन ठीक रहे इसलिए लिए साल के पहले दिन श्री रामचरितमानस के अरण्यकाण्ड का पाठ जरूर करें. सुबह-शाम भगवान की पूजा और आरती पूरे परिवार के साथ करें.
homeastro

हिन्दू नववर्ष आज, इस खास मौके पर करें ये 7 उपाय, पूरे साल रहेंगे खुशहाल !


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-hindu-new-year-celebration-tips-for-everyone-do-these-astro-remedy-for-happiness-for-whole-year-8932259.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version