Last Updated:
Dussehra 2025 Celebration:भारत में दशहरा का उत्सव विभिन्न शहरों और राज्यों में अपनी सांस्कृतिक विशेषताओं के साथ मनाया जाता है. चाहे वह दिल्ली की रामलीला हो, कोलकाता की दुर्गा पूजा, या बस्तर का आदिवासी उत्सव, प्रत्येक स्थान की अपनी अनूठी परंपराएं और आयोजन होते हैं.
Dussehra 2025 Celebration: नवरात्रि शुरू हो चुकी है और लोग त्योहारों की खुशियों में पूरी तरह डूब चुके हैं. नवरात्रि का समापन दशहरे के साथ होता है, जिसे बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक मानकर विजयादशमी भी कहा जाता है. देश के हर हिस्से में इसे अलग अंदाज़ और परंपराओं के साथ मनाया जाता है. कहीं रामलीला और रावण दहन की धूम रहती है, तो कहीं दुर्गा पूजा और सिंदूर खेला देखने को मिलता है. पहाड़ी और जंगलों में बसे आदिवासी समुदायों में भी दशहरा मनाने का अपना अलग अंदाज़ है. यह पर्व न सिर्फ संस्कृति, बल्कि एकता और भाईचारे का संदेश भी देता है. चलिए जानते हैं, भारत के अलग-अलग शहरों में इसे कैसे मनाया जाता है.
कोलकाता: दुर्गा पूजा और सिंदूर खेला
कुल्लू, हिमाचल प्रदेश: अंतरराष्ट्रीय दशहरा महोत्सव
कुल्लू में दशहरा महोत्सव विशेष रूप से प्रसिद्ध है. यह महोत्सव रघुनाथ जी की पूजा के साथ शुरू होता है, जिसमें आसपास के क्षेत्रों से देवी-देवताओं की पालकियाँ लाई जाती हैं. इस दौरान स्थानीय कलाकार नृत्य और संगीत प्रस्तुत करते हैं. इस वर्ष, महोत्सव को हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों को समर्पित किया गया है, और विदेशी सांस्कृतिक दलों को शामिल नहीं किया गया है.
गुजरात: गरबा और दांडिया नृत्य
छत्तीसगढ़: बस्तर दशहरा
छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में दशहरा का उत्सव 75 दिनों तक चलता है, जो भारत में सबसे लंबा दशहरा महोत्सव है. यह उत्सव देवी दंतेश्वरी की पूजा के साथ शुरू होता है और आदिवासी परंपराओं, जैसे ‘पाटा यात्रा’, ‘निशा यात्रा’ और ‘मुरिया दरबार’ के आयोजन होते हैं.
उत्तर प्रदेश के वाराणसी, लखनऊ और कानपुर में दशहरा की तैयारी रामलीला के मंचन से होती है. यहाँ के कलाकार रामायण के पात्रों का अभिनय करते हैं और अंत में रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतले जलाए जाते हैं. यह दृश्य दर्शकों के लिए अत्यंत आकर्षक होता है.
तो अगर आप दशहरा की विविधता को देखना चाहता हैं तो देश के इन शहरों में जरूर घूमें और त्योहार को एन्जॉय करें.
मैंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत दूरदर्शन से की, जिसके बाद दैनिक भास्कर सहित कई प्रमुख अख़बारों में मेनस्ट्रीम रिपोर्टर के तौर पर काम किया. हेल्थ, एजुकेशन, कला, सामाजिक मुद्दों जैसे विविध क्षेत्रों में रिप…और पढ़ें
मैंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत दूरदर्शन से की, जिसके बाद दैनिक भास्कर सहित कई प्रमुख अख़बारों में मेनस्ट्रीम रिपोर्टर के तौर पर काम किया. हेल्थ, एजुकेशन, कला, सामाजिक मुद्दों जैसे विविध क्षेत्रों में रिप… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-dussehra-2025-how-is-it-celebrated-in-different-cities-of-india-with-diverse-traditions-delhi-kolkata-himachal-pradesh-maisoor-gujarat-uttar-pradesh-chhattisgarh-ws-ln-9671127.html