Home Astrology Holi Gulal 2025: होली पर चंद्र ग्रहण भी, सबसे पहले इनको लगाएं...

Holi Gulal 2025: होली पर चंद्र ग्रहण भी, सबसे पहले इनको लगाएं रंग, पितरों का मिलेगा आशीर्वाद और देवी-देवता भी होंगे प्रसन्न

0


Last Updated:

Holi 2025: होली का पर्व भारत समेत पूरी दुनिया बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि अगर आप होली खेलने से पहले कुछ लोगों को सबसे पहले रंग लगाते हैं तो इससे कुंडली में दोष दूर हो जाते …और पढ़ें

होली पर चंद्र ग्रहण भी, सबसे पहले इनको लगाएं रंग, पितरों का मिलेगा आशीर्वाद

होली पर चंद्र ग्रहण भी, सबसे पहले इनको लगाएं रंग

हाइलाइट्स

  • होली पर सबसे पहले इष्ट देव और पितरों को गुलाल अर्पित करें.
  • घर के बड़े बुजुर्गों को गुलाल लगाकर आशीर्वाद प्राप्त करें.
  • माता-पिता और अन्य बड़े सदस्यों को गुलाल लगाएं.

14 मार्च को रंगों वाली होली खेली जाएगी और इस दिन चंद्र ग्रहण भी लग रहा है. होली का पर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है और आसमान में रंग ही रंग नजर आते हैं. इस दिन दुश्मनों को भी गले लगाया जाता है और होली की मिठाई खिलाई जाती है इसलिए यह भाईचारे और सद्भावना का पर्व है. लेकिन इस बार होली पर चंद्र ग्रहण भी है इसलिए ज्योतिष शास्त्र के अनुसार होली खेलने से पहले कुछ विशेष लोगों को सबसे पहले रंग लगाएं ताकि ग्रहण के अशुभ प्रभाव से बचा जा सके. साथ ही ऐसा करने से पितर भी प्रसन्न होंगे और नौकरी व कारोबार में अच्छी उन्नति होगी. आइए जानते हैं होली पर सबसे पहले किसको रंग लगाएं…

सबसे पहले इनको लगाएं गुलाल
होली पर सबसे पहले अपने घर के इष्ट देव और पितरों की पूजा अवश्य करें और पूजा में थोड़ा सा गुलाल भी रख दें. होली की शुरुआत इष्ट देव और पितरों के चरणों में गुलाल अर्पित करने से परिवार में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और सभी सदस्यों को इष्ट देव का आशीर्वाद भी मिलता है. साथ ही पितृ दोष से मुक्ति मिलती है और परिवार के सदस्यों की उन्नति भी होती है.

बड़े बुजुर्गों को लगाएं गुलाल
इष्ट देव और पितरों को गुलाल अर्पित करने के बाद घर के बड़े बुजुर्गों को गुलाल लगाएं और चरण स्पर्श करके आशीर्वाद प्राप्त करें. साथ ही उनको होली की शुभकामनाएं भी दें. ऐसा करने से देवी-देवता प्रसन्न होते हैं और घर में सुख-शांति भी बनी रहती है.

माता पिता को लगाएं गुलाल
बड़े बुजुर्गों के बाद माता पिता और घर के अन्य बड़े सदस्यों को गुलाल लगाएं और चरण स्पर्श करके आशीर्वाद प्राप्त करें. ऐसा करने से देवी-देवताओं का आशीर्वाद बना रहता है और यश व ऐशवर्य की प्राप्ति होती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, माता पिता के चरणों में गुलाल अर्पित करने से कुंडली में मौजूद ग्रह दोष दूर होते हैं.

घर के बड़े सदस्यो को लगाएं गुलाल
माता-पिता के बाद घर के बड़े सदस्य जैसे ताऊ ताई, चाचा चाची या अन्य बड़े सदस्य को गुलाल लगाएं और चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त करें. इसके बाद भैया भाभी और भाई-बहन को गुलाल लगाकर आशीर्वाद प्राप्त करें. ऐसा करने से कुंडली में मंगल दोष दूर होगा और सभी ग्रहों का शुभ प्रभाव भी पड़ेगा.

बच्चों को लगाएं अबीर
होली वाले दिन घर के छोटे बच्चों को अबीर लगाएं और रिश्तेदारों को गुलाल लगाएं. ऐसा करने से सुख सौभाग्य में वृद्धि होती है और जीवन में चल रहीं बाधाएं भी दूर होती हैं. साथ ही पितरों का भी आशीर्वाद बना रहता है और मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.

homeastro

होली पर चंद्र ग्रहण भी, सबसे पहले इनको लगाएं रंग, पितरों का मिलेगा आशीर्वाद


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-holi-2025-traditions-who-should-apply-gulal-color-first-on-holi-according-to-astrology-9091189.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version