Home Astrology Holika Dahan 2025 Rituals: होलिका दहन में भूलकर भी ना डालें ये...

Holika Dahan 2025 Rituals: होलिका दहन में भूलकर भी ना डालें ये चीजें, जानें इस दिन क्या करें और क्या ना करें

0


Last Updated:

Holika Dahan 2025 Date: फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन किया जाता है और इस बार यह शुभ तिथि 13 मार्च को है. होलिका दहन के दिन पूरे परिवार के साथ पूजा अर्चना करते हैं और सभी के गले मिलकर …और पढ़ें

होलिका दहन में ना डालें ये चीजें, जानें इस दिन क्या करें और क्या ना करें

होलिका दहन में भूलकर भी ना डालें ये चीजें

हाइलाइट्स

  • होलिका दहन 13 मार्च 2025 को मनाया जाएगा.
  • होलिका की अग्नि में टूटे फूटे लकड़ी के सामान ना डालें.
  • होलिका दहन के दिन मांस-मदिरा का सेवन ना करें.

होलिका दहन का पर्व इस बार 13 मार्च दिन गुरुवार को मनाया जा रहा है और हर वर्ष यह पर्व फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. रात के समय भद्रा मुक्त मुहूर्त में होलिका दहन किया जाएगा और पूरे परिवार के साथ पूजा अर्चना की जाएगी. साल में एक बार आने वाले इस त्योहार बच्चे-बुजुर्ग, महिला-पुरुष सभी इंतजार करते हैं और परिवार के साथ होलिका दहन करते हैं. साथ ही प्रार्थना करते हैं कि होलिका दहन की अग्नि में परिवार के सभी सदस्यों की परेशानियों और कष्ट भी स्वाहा हो जाएं. शास्त्रों के अनुसार, होलिका दहन की अग्नि बहुत पवित्र होती है लेकिन इस अग्नि में जानकारी ना होने की वजह से कुछ भी डाल देते हैं, जिसका नकारात्मक प्रभाव पूरे परिवार पर पड़ता है. आइए जानते हैं होलिका दहन में किन चीजों को नहीं डालना चाहिए….

होलिका की अग्नि में ना डालें ये चीजें
1- होलिका दहन के दिन बहुत से लोग होलिका में टूटे फूटे लकड़ी के सामान जैसे पलंग, सोफा, अलमारी का सामान आदि चीजें डाल देते हैं. इन चीजों का संबंध शनि, राहु और केतु से होता है, अगर आप इन चीजों को होलिका की आग में डालते हैं तो ऐसा करने से इन ग्रहों के अशुभ प्रभाव का सामना भी करना पड़ता है.

2- होलिका की आग में कपड़े, टायर आदि चीजें डाल देते हैं, जिससे ना सिर्फ होलिका की अग्नि अपवित्र होती है बल्कि प्रदूषण भी होता है. साथ ही इन चीजों का संबंध राहु और मंगल ग्रह से है, अगर आप होलिका की अग्नि में इन चीजों का डालते हैं तो कुंडली में इन ग्रहों का प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है.

3- होलिका की आग में भूलकर भी पानी वाला नारियल नहीं डालना चाहिए, ऐसा करना अशुभ माना जाता है. हालांकि आप होलिका में सूखा नारियल अर्पित कर सकते हैं लेकिन पानी वाला नारियल नहीं. ऐसा करने से चंद्रमा की स्थिति खराब हो सकती है.

4- होलिका की पूजा करते समय ध्यान रखें कि घर में जो भी पकवान बनाए हों, वो होली माता को अवश्य अर्पित करें लेकिन ध्यान रखें कि होलिका की अग्नि में गुजिया जब आप अर्पित कर रहे हों तब उसकी संख्या तीन ना हो, या तो दो या फिर पांच हो. साथ ही सूखी हुई गेहूं की बालियां, सूखे फूल होली माता पर अर्पित ना करें.

होलिका दहन वाले दिन क्या करें
1- होलिका दहन वाले दिन सुबह स्नान ध्यान करने के बाद घर ईष्ट देव और पितरों की पूजा अवश्य करें.
2- होलिका दहन के दिन घर के बड़े सदस्यों का आशीर्वाद लें और छोटे सदस्यों को प्यार दें.
3- होलिका दहन वाले दिन गरीब व जरूरतमंद लोगों को भोजन कराएं और दान भी करें.
4- होलिका दहन के दिन शरीर से उतारे गए उबटन को होलिका में अवश्य जलाना चाहिए.
5- होलिका दहन के दिन सभी की मदद करें और परिवार में सुख-शांति का माहौल रखें.

होलिका दहन के दिन क्या ना करें
1- होलिका दहन के दिन मांस-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए.
2- होलिका दहन के दिन किसी से भी धन का लेन-देन ना करें और अनैतिक कार्यों से बचें.
3- होलिका दहन के दिन बड़े-बुजुर्ग या किसी महिला का अपमान नहीं करना चाहिए.
4- होलिका दहन के दिन किसी अन्य घर में भूलकर भी भोजन नहीं करना चाहिए.
5- होलिका दहन के दिन क्रोध ना करें, झूठ ना बोले, गलत संगति से दूर रहें.
6- होलिका दहन के दिन महिलाएं अपने बाल खुले ना छोड़ें और गर्भवती महिलाएं होली माता की परिक्रमा ना करें.

homedharm

होलिका दहन में ना डालें ये चीजें, जानें इस दिन क्या करें और क्या ना करें


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/holika-dahan-2025-rituals-do-not-put-these-things-in-holika-dahan-know-what-to-do-and-what-not-to-do-on-holika-dahan-9085755.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version