Shahnaz husain beauty tips: करवचौथ का त्योहार बस कुछ ही दिन में आने वाला है. इस वर्ष करवाचौथ 10 अक्तूबर को मनाया जाएगा. करवाचौथ की तैयारियों की धूम इन दिनों मार्केट में खूब दिख रही हैं. ये त्योहार महिलाओं को सजन-सवरने का भरपूर मौका देता है. महिलाएं इस दिन सुंदर दिखने के लिए अपनी स्किन पर भी कई तरह की ट्रीटमेंट लेती हैं, ताकि ग्लो और चमक त्वचा पर आए. आपको ग्लोइंग स्किन पाने के लिए ब्यूटी पार्लर जाकर खर्च करने की जरूरत नहीं. आप घर पर भी आज से ही कुछ होममेड फेस मास्क लगाएं, तो आपकी त्वचा करवाचौथ के दिन निखरी दिखेगी. मशहूर ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन ने कुछ ऐसे फेस मास्क रेसिपी शेयर की है, जिससे आप पा सकेंगी दमकती त्वचा. चलिए जानते हैं इन फेस मास्क को बनाने का तरीका और फायदे.
एचटी को दिए एक इंटरव्यू में ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन ने ग्लोइंग स्किन पाने के लिए कुछ ऐसी फेस मास्क की रेसिपीज शेयर की हैं, जिन्हें न सिर्फ बनाना आसान है, बल्कि ये स्किन के लिए बेहद फायदेमंद हैं. आप घर में ही मौजूद कुछ नेचुरल इंग्रीडिएंट्स और फलों से ये होममेड फेस मास्क तैयार कर सकते हैं. ये स्किन को डिटॉक्स करेंगे, चमक लाएंगे, सॉफ्ट बनाने के साथ ही एक्सफोलिएट भी करेंगे. DIY होममेड मास्क स्किन को भरपूर नरिश करते हैं, क्योंकि इनमें कोई भी केमिकल नहीं मिला होता है.
शहनाज हुसैन के अनुसार, घर के बने फेस मास्क में भरपूर एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो बढ़ती उम्र के लक्षणों को दूर कर स्किन को जवां रखते हैं. त्वचा में नमी बनाए रखते हैं. एलोवेरा जेल, हल्दी, पपीते से तैयार इन फेस मास्क में कई तरह की हीलिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जिन्हें स्किन पर लगाने से एक्ने के दाग-धब्बे, पिगमेंटेशन, ब्लेमिशेज आदि कम होते हैं.
हल्दी से बना फेस मास्क
एक कटोरी में एक बड़ा चम्मच दही और चुटकी भर हल्दी पाउडर डालकर मिक्स करें. इसे अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगाएं. 20 मिनट ऐसे ही छोड़ दें फिर पानी से साफ कर लें. इससे स्किन स्मूद और मुलायम बनती है. स्किन ब्राइटेनिंग के लिए ये फेस मास्क बेस्ट है.
पपीते से बना फेस मास्क
पपीता भी चेहरे के लिए बहुत हेल्दी माना गया है. आधा कप पके हुए पपीते को एक बाउल में मसल लें. इसमें एक छोटा चम्मच शहद डाल दें. इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें. सर्कुलर मोशन में पांच मिनट के लिए मसाज करें. जैसे ही पानी से चेहरा साफ करेंगी, आपको मिलेगी फ्रेश, क्लीन, सॉफ्ट और दमकती त्वचा.
ओटमील फेस मास्क
ओटमील आप नाश्ते में जरूर खाते होंगे. इससे आप एक्सफोलिएशन मास्क बनाकर अपनी स्किन को नेचुरल निखार दे सकते हैं. यह संवेदनशील त्वचा के लिए बेस्ट फेस मास्क है. मिक्सी में आधा कप ओटमील डालकर पीस लें. इसे कटोरी में निकालें, इसमें एक छोटा चम्मच शहद डाल दें. इसे स्किन पर अच्छी तरह से लगाएं और कुछ देर के बाद पानी से चेहरा साफ कर लें.
एवोकाडो फेस मास्क
एवोकाडो से बना फेस मास्क स्किन को हाइड्रेटेड बनाए रखने में मदद करता है. इसके लिए एक पका एवोकाडो का गूदा लें. इसमें एक छोटा चम्मच शहद मिक्स करें. इसे अपनी स्किन पर लगाकर 20-25 मिनट के लिए छोड़ दें. हल्के हाथों से मसाज करके पानी से चेहरा साफ कर लें.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/fashion-shahnaz-husain-beauty-tips-for-karwa-chauth-2025-apply-these-top-5-diy-homemade-face-mask-to-get-glowing-young-skin-with-simple-ingredients-ws-n-9702123.html