Home Astrology Kada benefits: मर्दों को क्यों और किस धातु का पहनना चाहिए कड़ा?...

Kada benefits: मर्दों को क्यों और किस धातु का पहनना चाहिए कड़ा? जीवन पर क्या होता है असर, ज्योतिषाचार्य से जानें

0



Benefits of Silver Kada: ज्‍योतिष विद्वानों की मानें तो कड़ा का संबंध ग्रहों से माना गया है. ऐसे में पुरुषों को दाएं हाथ में कड़ा जरूर पहनना चाहिए. ऐसा करने से कुंडली में बैठे कई दोषों से मुक्ति मिलती है. लेकिन, इसका लाभ तभी है जब आप इसको नियम पूर्वक पहनते हैं. ब सवाल है कि हाथ में किस धातु का कड़ा पहनना शुभ होता है? क्या क्या फायदे होते हैं? हाथ में कड़ा किस दिन पहनना चाहिए? इस बारें में Bharat.one को बता रहे हैं उन्नाव के ज्योतिषाचार्य पं. ऋषिकांत मिश्र शास्त्री-

क्यों पहनें कड़ा: आजकल हाथ में कड़ा पहनना फैशन में है. लेकिन, क्या आपको पता है कि इसे पहनने का मकसद सिर्फ फैशन ही नहीं, वास्तु दोष दूर करना भी है. दरअसल, ज्‍योतिष शास्त्र में कड़ा का संबंध सीधा ग्रहों से माना गया है. यही वजह है कि, पुरुषों को दाएं हाथ में कड़ा पहनने की सलाह दी जाती है. इसको पहनने से कुंडली में बैठे कई दोषों से मुक्ति मिलती है. साथ ही यह असफलता को पछाड़ कर सफलता की ओर ले जाता है.

किस धातु का कड़ा पहनें: ज्‍योतिषार्य के अनुसार, कई लोग बिना कुछ विचारे किसी भी धातु का कड़ा पहन लेते हैं, जोकि गलत है. इसका आपका नुकसान भी देखने को मिल सकता है. ऐसे में जरूरी है कि ज्योतिष की सलाह के अनुसार ही कड़ा पहनें. यदि आप ऐसा नहीं भी कर पाते हैं तो चांदी का कड़ा पहनना चाहिए. दरअसल, चांदी का कड़ा पहनने से ग्रहों से छुटकारा मिलता है. साथ ही घर में हमेशा धन-दौलत की कमी नहीं होती है.

क्या है चांदी का महत्‍व: पंडित जी के मुताबिक, चांदी का सीधा संबंध चंद्रमा और शुक्र दोनों से माना जाता है. यदि आपकी कुंडली में चंद्रमा शुभ होने से आपका स्‍वास्‍थ्‍य बेहतर रहेगा. वहीं, शुक्र के अनुकूल होने से आपको संपन्‍नता प्राप्‍त हो सकती है. साथ ही चांदी का कड़ा पहनने से सुख समृ‍द्धि और यश की भी प्राप्‍त होगी और मां लक्ष्‍मी की कृपा आप पर बनी रहेगी. ऐसे में चांदी को हमेशा सोमवार या शुक्रवार के दिन धारण करना चाहिए. क्योंकि सोमवार को चंद्रमा की और शुक्रवार को शुक्र की कृपा होती है.

चांदी पहनने के फायदे: चांदी को धारण करने से मन शांत और एकाग्रचित रहता है. चांदी को शीतलता प्रदान करने वाली धातु माना जाता है. ऐसे में इसको धारण करने से आप अपने गुस्‍से को भी काबू में रख सकते हैं. इसके अलावा चांदी को पहनने से मन की चंचलता कम होती है जिससे वैवाहिक जीवन में स्‍थायित्‍व आता है. चांदी का कड़ा पहनने से सर्दी-जुकाम जैसी समस्‍या दूर रहती है साथ ही त्‍वचा से जुड़ी समस्‍याएं भी नहीं होती.

निगेटिविटी दूर करे चांदी: वास्‍तु शास्‍त्र में चांदी सकारात्‍मक ऊर्जा का संचार बढ़ाने वाला धातु है. इसके अनुसार चांदी का कड़ा पहनने से आपके जीवन से हर प्रकार की नकारात्‍मकता दूर होती है. और मन में आने वाले नकारात्‍मक विचार चांदी धारण करने से दूर होते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार शुक्रवार के दिन चांदी का कड़ा धारण करने से पहले किसी ज्योतिष की सलाह जरूर लें.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/why-should-men-wear-bracelets-and-which-metal-which-hand-best-know-kada-pahnane-ke-fayde-in-hindi-8895092.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version