Home Astrology Kakanmath Temple Morena history importance in hindi | bhoton ne ek raat...

Kakanmath Temple Morena history importance in hindi | bhoton ne ek raat mein banaya tha shiv mandir| bhoton wala shiv mandir | मुरैना का रहस्यमयी ककनमठ मंदिर, जिसे एक रात में भूतों ने था बनाया!

0


Last Updated:

Kakanmath Temple Morena: मध्य प्रदेश में मुरैना जिले के सिहोनिया कस्बे में एक शिव मंदिर है, जिसे ककनमठ मंदिर कहा जाता है. लोगों का कहना है कि इस मंदिर को भूतों ने एक रात में तैयार किया था. क्या है ककनमठ मंदिर या भूतों के शिव मंदिर की कहानी? पढ़ें यह स्टोरी.

मुरैना में भूतों का शिव मंदिर. (Photo: IANS)

Kakanmath Temple Morena: भारत में कई ऐसे प्राचीन मंदिर हैं, जिनका निर्माण हजारों साल पहले हुआ था. इनमें से कुछ मंदिर इतने पुराने होने के बावजूद उनकी दीवारें आज भी मजबूती के साथ खड़ी हैं. ये मंदिर इतिहास और वास्तुकला दोनों में लोगों को बहुत आकर्षित करते हैं. लेकिन, कुछ मंदिर ऐसे भी हैं, जिनके बारे में कहा जाता है कि उनमें रहस्य या भूतों की कहानी जुड़ी हुई है. ऐसा ही एक मंदिर मध्य प्रदेश में मुरैना जिले के सिहोनिया कस्बे में है, जिसे ककनमठ मंदिर कहा जाता है.

यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है और जमीन से लगभग 115 फुट ऊंचाई पर बना हुआ है. मंदिर थोड़ी खंडहर की स्थिति में है, लेकिन यहां जाने पर आपको शिवलिंग और कई टूटे-फूटे अवशेष दिखाई देंगे.

मंदिर तक पहुंचने के लिए थोड़ी सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं और रास्ते में दोनों तरफ कई खंभे दिखेंगे. मंदिर में मौजूद मूर्तियां काफी पुरानी हैं, कुछ टूटी हुई भी हैं, जिन्हें माना जाता है कि पहले के शासकों ने नुकसान पहुंचाया था. कई अवशेष आज ग्वालियर के म्यूजियम में रखे हुए हैं.

11वीं सदी में मंदिर का निर्माण

इतिहास के अनुसार, इस मंदिर का निर्माण 11वीं सदी में कछवाहा वंश के राजा कीर्ति राज ने करवाया था. कहा जाता है कि रानी ककनावती भगवान शिव की बहुत बड़ी भक्त थीं, इसलिए मंदिर का नाम उनके नाम पर रखा गया. मौसम और समय की मार से कुछ हिस्से नष्ट हो गए हैं, लेकिन इसके बावजूद लोग भगवान शिव के दर्शन करने आते रहते हैं.

एक रात में भूतों ने बनाया मंदिर!

सबसे दिलचस्प बात है कि स्थानीय लोगों का मानना है कि इस मंदिर का निर्माण एक रात में भूतों ने किया था. माना जाता है कि भूतों ने मिलकर मंदिर बनाना शुरू किया और जैसे ही सुबह हुई, उन्हें निर्माण बीच में ही छोड़ना पड़ा, इसलिए मंदिर आज भी अधूरा सा दिखाई देता है.

यही वजह है कि इसे भूतों का मंदिर भी कहा जाता है. हालांकि, इस कहानी की कोई ठोस पुष्टि नहीं है. फिर भी ये रहस्य इसे और रोचक बनाता है.

कार्तिकेय तिवारी

कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक…और पढ़ें

कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

मुरैना का रहस्यमयी ककनमठ मंदिर, जिसे एक रात में भूतों ने था बनाया!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/kakanmath-temple-morena-history-importance-in-hindi-bhoton-ne-ek-raat-mein-banaya-tha-shiv-mandir-ws-kl-9855288.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version