Last Updated:
Virgo Horoscope Today: आज 22 मार्च है और एक नए दिन की शुरुआत, लेकिन क्या आप जानते हैं. कन्या राशिवालों के लिए कैसा रहेगा दिन और शुभ और अशुभ रहेगा.
कन्या राशि के बारे मे बताते देवघर के ज्योतिषाचार्य
हाइलाइट्स
- करियर में सहयोगियों की मदद से कार्य पूर्ण होंगे.
- व्यापार में मुनाफा और पुराना कर्ज समाप्त हो सकता है.
- परिवार में हंसी-खुशी का माहौल रहेगा.
कन्या राशिफल. प्रत्येक दिन किसी भी राशि पर प्रभाव उसके ग्रह नक्षत्र, तिथि, योग के हिसाब से ही पड़ता है. वहीं कन्या राशि की बात करें, तो कन्या राशि के स्वामी बुध ग्रह होते हैं. वहीं ऋषिकेश पंचांग के अनुसार आज का दिन चैत्र माह की कृष्ण पक्ष की अष्ट्मी उपरान्त नवमी तिथि है.आज मूल और पूर्वांषाढा नक्षत्र भी है. आज व्याती पात और वरियान योग भी रहने वाला है. इसके साथ ही आज चंद्रमा धनु राशि में संचार करने वाला है. इस हिसाब से कैसा रहेगा आज का दिन कन्या राशि वालों की भी जानते हैं, देवघर के ज्योतिषाचार्य से?
करियर के दृष्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि जातक वालों के लिए शुभ रहने वाला है. ऑफिस में आपके सहयोगी की मदद से कई कार्य पूर्ण होंगे.संध्या तक शुभ समाचार मिल सकता है. उपलब्धियां को बढ़ावा मिलने वाला है. करियर कारोबार प्रभावशाली रहेगा लेकिन अपने वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखें.
आर्थिक दृष्टिकोण से भी आज का दिन कन्या राशि जातक वालों के लिए शुभ रहने वाला है. व्यापार मे तरक्की होगीं. कोई पुराना कर्ज समाप्त हो सकता है. व्यापार में भी मुनाफा का योग है लेकिन अपने व्यवहार और वाणी पर नियंत्रण रखें. ग्राहक के साथ अच्छा ताल मेल बना के रखें.
परिवार की दृष्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि जातक वालों के लिए शुभ रहने वाला है. परिवार में हंसी-खुशी का माहौल रहने वाला है लेकिन आपस में सामंजस बनाए रखें. परिवार के दूसरे सदस्यों की भावनाओं का ख्याल रखें.
लव दृष्टिकोण से भी आज का दिन कन्या राशि जातक वालों के लिए शुभ रहने वाला है. हर कार्य में जीवनसाथी का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा. प्रेम संबंध रिश्ते को बल मिलने वाला है. अपने पार्टनर के भरोसे को जितने मे सफल होंगे. आपस में जो भी गलतफहमी है वह समाप्त होने वाली है.
स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी आज का दिन कन्या राशि जातक वालों के लिए शुभ रहने वाला है शारीरिक और मानसिक कष्ट से छुटकारा मिल सकता है. जो भी पुरानी बीमारी से परेशान है उससे राहत मिल सकती है. मन आज प्रशन्न रहने वाला है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-kanya-rashifal-22-march-these-zodiac-got-bummper-profits-in-carrier-love-and-business-virgo-horoscope-today-local18-9117971.html