Last Updated:
Kark Rashifal: ज्योतिषी अखिलेश पांडेय ने कहा कि आज 18 अप्रैल का दिन कर्क राशि के जातकों के लिए मिलाजुला रहेगा. जहां एक ओर कुछ क्षेत्रों में चुनौतियां आ सकती हैं, वहीं दूसरी ओर सकारात्मक बदलाव भी देखने को मिलेंग…और पढ़ें
कर्क राशि के जातकों का दिन मिलाजुला रहेगा.
ऋषिकेश. कर्क राशि के जातकों के लिए आज 18 अप्रैल 2025 का दिन मिश्रित परिणाम लेकर आ रहा है. जहां एक ओर करियर और आर्थिक मोर्चे पर कुछ चुनौतियां सामने आ सकती हैं, वहीं दूसरी ओर प्रेम, स्वास्थ्य और पारिवारिक जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे. उत्तराखंड के ऋषिकेश में स्थित गृह स्थानम के ज्योतिषी अखिलेश पांडेय ने Bharat.one के साथ कर्क के आज के राशिफल पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि आज 18 अप्रैल 2025 का दिन कर्क राशि के जातकों के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आ रहा है. जहां एक ओर कुछ क्षेत्रों में चुनौतियां सामने आ सकती हैं, वहीं दूसरी ओर सकारात्मक बदलाव भी देखने को मिलेंगे.
व्यापार और करियर: कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन व्यावसायिक दृष्टिकोण से मिलाजुला रहेगा. व्यापार में लाभ की संभावना है लेकिन इसके लिए आपको अपनी योजनाओं को सावधानीपूर्वक लागू करना होगा. नौकरीपेशा जातकों को कार्यस्थल पर कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन यदि आप अपने कार्यों में ईमानदारी और मेहनत से लगे रहेंगे, तो सफलता आपके कदम चूमेगी.
आर्थिक स्थिति: आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन सामान्य रहेगा. खर्चों में वृद्धि हो सकती है लेकिन आय के स्रोत भी मौजूद रहेंगे. निवेश करने से पहले सोच-समझकर निर्णय लें और अनावश्यक खर्चों से बचें.
प्रेम जीवन: प्रेम और संबंधों के मामले में आज का दिन सकारात्मक रहेगा. यदि आप किसी रिश्ते में हैं, तो अपने साथी के साथ समय बिताएं और आपसी समझ बढ़ाएं. एकल जातकों के लिए भी नए रिश्तों की शुरुआत के लिए यह समय उपयुक्त है.
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य के मामले में आज का दिन सामान्य रहेगा. हालांकि मौसम में बदलाव के कारण मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है, इसलिए अपनी सेहत का ख्याल रखें और नियमित व्यायाम करें.
लकी नंबर और कलर: आज के लिए लकी नंबर 2, 4 और 7 हैं. शुभ रंग हल्का गुलाबी है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-aaj-ka-kark-rashifal-cancer-horoscope-today-love-career-astrological-predication-profit-in-business-good-day-for-new-relationship-local18-9183045.html