Home Astrology Kartik Amavasya 2025 Upay Diwali night totaka | आज अमावस्या की रात...

Kartik Amavasya 2025 Upay Diwali night totaka | आज अमावस्या की रात करें यह छोटा सा महाउपाय

0


Last Updated:

Kartik Amavasya 2025 Upay: कार्तिक अमावस्या को दिवाली का पर्व मनाया जाता है और इस रात को गणेश-लक्ष्मी पूजन करने का विधान है. तंत्र शास्त्र में कार्तिक अमावस्या की रात का विशेष महत्व बताया गया है. इस रात अगर कुछ खास उपाय किए जाएं तो पितरों की कृपा से जीवन में कभी किसी चीज की कमी नहीं होती है.

ख़बरें फटाफट

आज कार्तिक मास की अमावस्या तिथि है और इस दिन देशभर में दीपावली का पर्व मनाया जाता है. विष्णु पुराण और पद्म पुराण में बताया गया है कि कार्तिक अमावस्या की रात्रि में दीपदान करने से सभी पाप नष्ट होते हैं और लक्ष्मी जी का स्थायी वास होता है. ज्योतिष शास्त्र में कार्तिक अमावस्या का महत्व बताते हुए कुछ विशेष उपाय भी बताए हैं. इन उपायों के करने से जीवन में सुख-शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती है और पितरों की कृपा भी बनी रहती है. आइए जानते हैं कार्तिक अमावस्या की रात को कौन से उपाय करने चाहिए…

कार्तिक अमावस्या 2025 उपाय
द्रिक पंचांग के अनुसार, मंगलवार के दिन सूर्य तुला राशि और चंद्रमा सुबह 9 बजकर 36 मिनट से कन्या राशि में रहेंगे. इसके बाद तुला राशि में गोचर करेंगे. अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 43 मिनट से शुरू होकर दोपहर 12 बजकर 28 मिनट तक रहेगा और राहुकाल का समय दोपहर 2 बजकर 55 मिनट से शुरू होकर शाम 4 बजकर 20 मिनट तक रहेगा. कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि मंगलवार शाम 5 बजकर 54 मिनट तक रहेगी. इसके बाद शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा शुरू हो जाएगी. इस दिन दर्श और कार्तिक अमावस्या भी है. मावस्या का समय 20 अक्टूबर दोपहर 3 बजकर 44 मिनट से शुरू होकर 21 अक्टूबर 5 बजकर 54 मिनट तक रहेगा.

कार्तिक अमावस्या का महत्व
कार्तिक अमावस्या का धार्मिक महत्व भी बहुत अधिक है. ब्रह्म पुराण के अनुसार, इस दिन माता लक्ष्मी पृथ्वी पर आती हैं. वहीं, पद्म पुराण में बताया गया है कि इस दिन दीपदान करने से अक्षय पुण्य मिलता है. द पुराण के अनुसार, कार्तिक अमावस्या पर गीता पाठ, अन्न दान, और भगवान विष्णु को तुलसी अर्पित करना चाहिए. ये कार्य सभी पापों का नाश करते हैं और साथ ही, जीवन में सुख-समृद्धि लाते हैं. अन्न दान से चिरंजीवी होने का फल मिलता है, जो हजारों गायों के दान के समान पुण्य देता है.

कार्तिक अमावस्या का महत्व
कार्तिक अमावस्या पर तीर्थ स्नान और दान का विशेष महत्व है. घर पर गंगाजल मिलाकर स्नान करने से तीर्थ स्नान का पुण्य प्राप्त होता है. इस दिन कपड़े, अन्न, और वस्त्र दान करें. यह दान अक्षय फल देता है और रोग, शोक, और दोष से मुक्ति दिलाता है. पद्म और मत्स्य पुराण में भी इस दिन के दान को विशेष फलदायी बताया गया है. दीपदान करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.

आषाढ़ अमावस्या उपाय.

कार्तिक अमावस्या पर करें यह उपाय
दर्श अमावस्या के दिन पितरों की आत्मा को शांति देने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए विशेष उपाय किए जाते हैं. ये उपाय चंद्र दोष को शांत करने, जीवन की बाधाएं हटाने और सकारात्मक बदलाव लाने में प्रभावी माने जाते हैं. इस रात पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाना बेहद शुभ माना जाता है. दीपक में काले तिल डालकर इसे पीपल के नीचे रखें, पितरों का स्मरण करें, क्षमा मांगें और अपनी मनोकामना के लिए प्रार्थना करें. इसके बाद पीपल की परिक्रमा करें. यह उपाय पितरों की आत्मा को शांति देता है और जीवन में रुके कामों में गति मिलती है. इसके अलावा, गरीबों को दान देना, शिवलिंग पर जल और बेलपत्र चढ़ाना, और ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का जाप करना भी लाभकारी है. ये कार्य नकारात्मक ऊर्जा को दूर करते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि लाते हैं.

Parag Sharma

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

आज अमावस्या की रात करें यह छोटा सा महाउपाय, सुख-समृद्धि का मिलेगा आशीर्वाद


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-kartik-amavasya-2025-upay-pitru-will-be-blessed-with-happiness-and-prosperity-diwali-night-totaka-ws-kl-9758562.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version