Last Updated:
Karwa Chauth 2025 Date: सुहागन महिलाएं कार्तिक कृष्ण चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत रखती हैं. इस बार के करवा चौथ पर 14 घंटे का निर्जला व्रत होगा. यह व्रत अखंड सौभाग्य और पति की लंबी आयु के लिए रखते हैं. आइए जानते हैं कि करवा चौथ कब है? करवा चौथ का मुहूर्त और चांद निकलने का समय क्या है?

करवा चौथ की तारीख
पंचांग के आधार पर देखा जाए तो 9 अक्टूबर गुरुवार को रात 10 बजकर 54 मिनट पर करवा चौथ के लिए जरूरी कार्तिक कृष्ण चतुर्थी तिथि प्रारंभ होगी. यह तिथि 10 अक्टूबर शुक्रवार को शाम 7 बजकर 38 मिनट तक मान्य रहेगी. ऐसे में करवा चौथ का व्रत 10 अक्टूबर शुक्रवार को रखा जाएगा.
करवा चौथ मुहूर्त
सिद्धि योग और कृत्तिका नक्षत्र में करवा चौथ
करवा चौथ पर 14 घंटे का निर्जला व्रत
इस बार करवा चौथ का निर्जला व्रत करीब 14 घंटे का होगा. इतने समय तक व्रती महिलाओं को अन्न और जल ग्रहण नहीं करना है. व्रती महिलाएं करवा चौथ का व्रत सुबह में 06 बजकर 19 मिनट से प्रारंभ करेंगी और रात में 08 बजकर 13 मिनट पर पारण के साथ खत्म करेंगी. व्रत की कुल अवधि 13 घंटे 54 मिनट है.
करवा चौथ का महत्व
करवा चौथ का व्रत पति की लंबी आयु और सुखी दांपत्य जीवन के लिए रखा जाता है. इस दिन वे युवतियां भी व्रत रख सकती हैं, जिनका विवाह तय हो चुका है.
कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक…और पढ़ें
कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/karwa-chauth-2025-kab-hai-date-shubh-muhurat-moonrise-time-9660540.html