Home Astrology Keep these items under pillow for wealth and prosperity astrology tips ।...

Keep these items under pillow for wealth and prosperity astrology tips । रात को सोते समय तकिए के नीचे रखें ये चीज, पैसों से भर जाएगी तिजोरी, हर परेशानी से मिलेगी मुक्ति!

0


Astro Tips: ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में ऐसे कई उपाय बताए गए हैं, जो हमारी रोज़मर्रा की लाइफस्टाइल में छोटे बदलाव करके बड़े लाभ दे सकते हैं. इन्हीं उपायों में से एक है, सोते समय तकिए के नीचे कुछ विशेष चीजें रखना. ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ वस्तुओं को सोते समय अपने सिरहाने या तकिए के नीचे रखने से न केवल नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है, बल्कि धन, सुख और समृद्धि का भी आगमन होता है. आइए जानते हैं, ऐसी ही कुछ उपयोगी वस्तुओं के बारे में, जिसके बारे में बता रहे हैं ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री रवि पाराशर.

तुलसी के पत्ते
तुलसी के पत्ते तकिए के नीचे रखने से वातावरण शुद्ध रहता है और आर्थिक संकट धीरे-धीरे समाप्त होते हैं. ध्यान रखें कि पत्तों को सुबह जल में प्रवाहित करें.

मोरपंख
मोरपंख को शास्त्रों में चमत्कारी माना गया है. इसे तकिए के नीचे रखने से भाग्य बलवान होता है और धन संबंधी समस्याएं दूर होती हैं.

ये भी पढ़ें- Sunday Born People: रविवार के दिन जन्मे लोगों के होते हैं एक से ज्यादा अफेयर, लोग समझते हैं इन्हें घमंडी!

लहसुन की कली
अगर आपको बुरे सपने आते हैं या डरावने विचार सताते हैं तो तकिए के नीचे लहसुन की एक कली रख लें. लहसुन नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है, जिससे मन शांत और नींद गहरी होती है.

हनुमान चालीसा
राहु या अन्य ग्रह दोषों से प्रभावित लोग हनुमान चालीसा का पाठ करें और उसे अपने सिरहाने रखें. इससे भय, वहम और नकारात्मक शक्तियों का असर खत्म हो जाता है.

हल्दी की गांठ
कुंडली में अगर गुरु ग्रह कमजोर है तो हल्दी की गांठ तकिए के नीचे रखकर सोना लाभदायक होता है. यह उपाय नौकरी और व्यापार में सफलता दिलाता है.

ये भी पढ़ें- Premanand Ji Maharaj: बहुत प्रयास करने पर भी नहीं मिल रही नौकरी? प्रेमानंद महाराज ने बताया समाधान

मूंग दाल, इलायची और लाल चंदन
अगर घर-परिवार में कलह है या व्यापार में हानि हो रही है, तो हरे कपड़े में मूंग दाल बांधकर तकिए के नीचे रखें. सुबह इसे मंदिर में दान करें. राहु दोष से बचाव के लिए इलायची रखना उपयोगी है. वहीं, सूर्य ग्रह की कृपा प्राप्त करने के लिए तकिए के नीचे लाल चंदन रखें, इससे यश, मान-सम्मान और सफलता की प्राप्ति होती है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-keep-these-items-under-pillow-for-wealth-and-prosperity-astrology-tips-ws-kl-9189627.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version