Home Astrology Ketu Ke Upay in hindi | powerful astrology remedies for ketu dosh...

Ketu Ke Upay in hindi | powerful astrology remedies for ketu dosh nivaran | केतु दोष निवारण उपाय

0


Last Updated:

Ketu Dosh Nivaran Upay: जब कुंडली में केतु खराब होता है तो व्यक्ति भ्रम, असमंजस, अनिर्णय की स्थिति का शिकार होता है. उसके अंदर आत्मविश्वास की कमी हो जाती है और वह रोगग्रस्त हो जाता है. केतु दोष को दूर करने के लिए आप ज्योतिष उपाय कर सकते हैं और लाभ पा सकते हैं. आइए जानते हैं केतु दोष निवारण उपायों के बारे में.

ख़बरें फटाफट

Ketu Dosh Nivaran Upay: यदि आपकी कुंडली में केतु दोष है तो आप शनिवार के दिन ज्योतिष के आसान उपायों को करके लाभ पा सकते हैं. केतु के अशुभ प्रभाव की वजह से व्यक्ति के अंदर भ्रम की​ स्थिति बन जाती है, वह अनिर्णय का शिकार हो जाता है. इसके साथ ही व्यक्ति को रक्त संबंधी समस्याएं, भय और आत्मविश्वास में कमी हो जाती है. आइए जानते हैं केतु दोष के उपायों के बारे में.

केतु दोष निवारण उपाय

  1. केतु के दोष को दूर करने के लिए उसके मंत्र ॐ केतवे नमः का जाप करें. इस मंत्र का जाप कम से कम 108 बार करना होगा. इससे लाभ की उम्मीद है.
  2. केतु के अशुभ प्रभाव को दूर करने के लिए काले रंग के कुत्ते को रोटी खिलाएं. इस उपाय को करने से केतु तुरंत शांत होता है.
  3. कुंडली के केतु दोष को दूर करना है तो शनिवार और मंगलवार के दिन काले तिल और गुड़ का दान करना चाहिए.
  4. केतु का शुभ फल प्राप्त करना है तो आप अपने इष्ट देव की पूजा करें. यदि इष्ट देव के बारे में पता नहीं है तो आपको काल भैरव, मां दुर्गा या फिर विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की पूजा करनी चाहिए.
  5. जिन लोगों का केतु ग्रह अशांत होता है, उन लोगों को भूरे और काले रंग के कपड़ों से परहेज करना चाहिए. शनिवार और मंगलवार के दिन ऐसे रंग के कपड़ों को न पहनें.
  6. केतु की अशांति को दूर करने के लिए सोमवार के दिन या जिस दिन शिववास है, रुद्राभिषेक कराएं. इससे आपको लाभ होगा. या फिर हर दिन राहुकाल के समय शिवलिंग पर गाय का दूध, गंगाजल और बेलपत्र चढ़ाएं.
  7. केतु का शुभ रत्न लहसुनिया है, आप चाहें तो किसी योग्य ज्योतिषाचार्य की मदद से लहसुनिया धारण कर सकते हैं. इससे भी आपको लाभ होगा.
  8. केतु दोष को दूर करने के लिए घर के पूजा स्थान पर केतु यंत्र स्थापित कर सकते हैं. शनिवार और मंगलवार के दिन बाल, नाखुन आदि न काटें.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

कार्तिकेय तिवारी

कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक…और पढ़ें

कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

कुंडली में है केतु दोष, तो करें ये 8 आसान उपाय, जीवन में आएगी खुशहाली


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-ketu-ke-upay-in-hindi-8-powerful-astrology-remedies-for-ketu-dosh-nivaran-ws-ekl-9881881.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version