Home Astrology Libra Raashifal: 2 January Libra zodiac sign people’s money invested in share...

Libra Raashifal: 2 January Libra zodiac sign people’s money invested in share market will double, there will be tension in love affair, know the solution

0



पूर्णिया. नया साल 2025 कई लोगों के लिए शुभकारी होगा. वहीं बात अगर तुला राशि की करें तो तुला राशि के जातक का दिन गुरुवार 2 जनवरी बहुत अच्छा रहेगा. लेकिन स्वास्थ्य के लिए कष्टप्रद होने के साथ प्रेम प्रसंग में तनाव आने की संभावना बनी है. ऐसे में अपनी वाणी पर नियंत्रण करें.

जानकारी देते हुए पूर्णिया के आचार्य बंशीधर झा कहते हैं कि 2 जनवरी 2025 तुला राशि के जातक को आज के दिन शरीर स्वास्थ्य की दृष्टि से सावधान रहने का जरूरत है. नहीं तो सर्दी जुकाम से परेशान हो सकते हैं और साथ में शरीर में थकान और दर्द महसूस होगा. वहीं विद्यार्थियों के लिए अध्ययन की दृष्टि से यह बेहतर है, जागरूकता और इच्छा बढ़ेगी, कुछ सीखने की इच्छा होगी और इस दिन शुभ समाचार भी प्राप्त होंगे. आर्थिक दृष्टि से आज का समय बहुत ही बेहतर होगा. नए कार्यो के अवसर प्राप्त होंगे. कार्य के प्रति सजगता और लगाव बढ़ेगा और उच्च अधिकारियों से नए संबंध और नए रिश्ते बनेंगे. जीवन में तरक्की के योजनाओं को बनाने में सफल होंगे. प्रेम प्रसंग के मामलों में अनावश्यक तनाव की स्थिति बन सकती है, बेवजह विवाद हो सकता है. इस समय सावधान रहने की आवश्यकता है और अपनी वाणी पर विराम रखें. वहीं आज के दिन शेयर बाजार में अगर पैसा लगाते हैं तो लाभ होने की निश्चित संभावना बनी रही है. आज लगाए हुआ पैसे का अच्छा धन वापस मिलेगा. लेनदेन में कोई समस्या नहीं होगी और बहुत अच्छा रहेगा.

इस दिन करें ये आसान उपाय

वहीं पूर्णिया के आचार्य वंशीधर झा कहते हैं कि तुला राशि के जातक को कुछ उपाय को करने से आज के दिन बहुत लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा गाय को केला खिलाना चाहिए और गुड का दान करना चाहिए, गरीब और निर्धनों को भोजन कराना चाहिए. आप नियमित तौर पर केसर का तिलक लगाए. वहीं इस दिन महालक्ष्मी और भगवान विष्णु का पूजन करना अति लाभकारी सिद्ध होगा. जबकि पीला रंग का वस्त्र धारण करने से बचना चाहिए.

FIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 07:31 IST


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-libra-raashifal-2-january-libra-zodiac-sign-there-will-be-tension-in-love-affair-know-the-solution-local18-8933630.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version