Lucky Mantra As Per Date Of Birth: हर व्यक्ति के जीवन पर उसकी जन्मतिथि का विशेष प्रभाव पड़ता है. अंक ज्योतिष में जन्मतिथि को मूलांक 1 से 9 तक बांटा गया है. अगर किसी की जन्म तिथि 11 तारीख है तो उसका मूलांक 1 + 1 यानी 2 होगा. इस तरह आप जन्म तारिख से मूलांक और मूलांक से लकी मंत्र के बारे में जान सकते हैं. जिस तरह हर ग्रह-नक्षत्र के स्वामी होते हैं, उसी तरह हर मूलांक के भी स्वामी होते हैं. अंक ज्योतिष में हर मूलांक के लिए एक खास मंत्र होता है, जिसे हर दिन उच्चारण करने से मानसिक शांति, सकारात्मक ऊर्जा और जीवन में संतुलन मिलता है. साथ ही कुंडली में ग्रहों की स्थिति भी मजबूत होती है. आइए जन्मतिथि के माध्यम से जानते हैं आपके लिए कौन सा मंत्र फलदायी रहेगा…

मूलांक 1 वाले इस मंत्र का करें जप
किसी भी महीने की 1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग का मूलांक 1 होता है और मूलांक 1 के स्वामी ग्रहों के राजा सूर्यदेव हैं. ऐसे में आपको ‘ॐ सूर्याय नमः’ मंत्र का जाप करना चाहिए. ऐसा करने से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और आपको नई ऊर्जा मिलेगी. साथ ही कुंडली में सूर्य ग्रह की स्थिति मजबूत होती है.
मूलांक 2 वाले इस मंत्र का करें जप
किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 2 होता है और मूलांक 2 के स्वामी चंद्रमा हैं. इसलिए मूलांक 2 वाले हर दिन ‘ॐ चंद्राय नमः’ या ‘ॐ हिराम नमो अरिहंताणं’ मंत्र का जाप करना लाभकारी है. इस मंत्र का जप करने से मानसिक शांति, भावनात्मक संतुलन और संबंधों में मधुरता आती है और कुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत होती है.
मूलांक 3 वाले इस मंत्र का करें जप
किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 3 होता है और मूलांक 3 के स्वामी देवी-देवताओं के गुरु बृहस्पति देव हैं. ऐसे में मूलांक 3 वाले हर दिन ‘ॐ गुरुवे नमः’ या गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए. इससे ज्ञान, सफलता, बुद्धि में वृद्धि होगी और भाग्य का हर कदम पर साथ भी मिलेगा. साथ ही कुंडली में बृहस्पति ग्रह की स्थिति मजबूत होगी.
मूलांक 4 वाले इस मंत्र का करें जप
किसी भी महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 4 होता है और मूलांक 4 के स्वामी छाया ग्रह राहु हैं. ऐसे में मूलांक 4 वालों के लिए ‘ॐ रां राहवे नमः’ मंत्र का जप करना लाभकारी रहेगा. हर दिन मंत्र जप करने वालों के जीवन में अनचाही परेशानियों और भय को दूर करता है. साथ ही राहु की वजह से जो भी समस्याएं चल रही हैं, वह भी दूर हो जाएंगी.
मूलांक 5 वाले इस मंत्र का करें जप
किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 5 होता है और मूलांक 5 के स्वामी ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह हैं. ऐसे में मूलांक 5 वाले हर दिन ‘ॐ ब्रां बूं बं बोधाय नमः’ या ‘ॐ गणपतये नमः’ मंत्र का जप करें. ऐसा करने से भगवान गणेशजी के आशीर्वाद के साथ साथ नौकरी व कारोबार में वृद्धि को लेकर मानिसक स्पष्टता बढ़ेगी.
मूलांक 6 वाले इस मंत्र का करें जप
किसी भी महीने की 6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 6 होता है और मूलांक 6 के स्वामी सुख-सुविधा के स्वामी शुक्र ग्रह हैं. ऐसे में आप हर दिन ‘ॐ ह्रीं श्रीं शुक्राय नमः‘ का जाप करें. इस मंत्र के हर दिन जप करने से सौंदर्य, समृद्धि, ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है. साथ ही दांपत्य जीवन मजबूत भी रहता है. कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति मजबूत होती है.
मूलांक 7 वाले इस मंत्र का करें जप
किसी भी महीने की 7, 16 और 25 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 7 होता है और मूलांक 7 के स्वामी छाया ग्रह केतु हैं. ऐसे में आप हर दिन ‘ॐ गं गणपतये नमः’ या ‘ॐ केतवे नमः’ मंत्र का जप करें. ऐसा करने से जीवन में चल रहीं सभी बाधाएं दूर होंगी और धन संबंधित समस्या भी दूर होगी. साथ ही कुंडली में केतु की स्थिति मजबूत होगी.
मूलांक 8 वाले इस मंत्र का करें जप
किसी भी महीने की 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 8 होता है और मूलांक 8 के स्वामी शनि देव हैं. ऐसे में आप हर दिन ‘ॐ शं शनैश्चराय नमः’ या ‘नीलांजनसमाभासं, तम नमामि शनैश्चरम्’ मंत्र का सुबह शाम जप करें. ऐसा करने से शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से राहत मिलेगी. साथ ही आपको कई तरह लाभ मिलेंगे. यह मंत्र जीवन में धैर्य, अनुशासन और स्थिरता लाता है.
मूलांक 9 वाले इस मंत्र का करें जप
किसी भी महीने की 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 9 होता है और मूलांक 9 के स्वामी ग्रहों के सेनापति मंगल ग्रह हैं. ऐसे में आप हर दिन ‘ॐ अं अग्नये नमः’ या ‘ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः’ मंत्र का जप करते हैं और आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी और मंत्र के प्रभाव से साहस, ऊर्जा और शक्ति में वृद्धि होगी. साथ ही कुंडली में मंगल ग्रह की स्थिति भी मजबूत होगी.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/which-mantra-is-beneficial-for-you-know-from-your-date-of-birth-lucky-mantra-as-per-date-of-birth-ws-kl-9875219.html