Home Astrology Maha Kumbh Snan 2025 Dates: 2 शुभ संयोग में शुरू होगा महाकुंभ,...

Maha Kumbh Snan 2025 Dates: 2 शुभ संयोग में शुरू होगा महाकुंभ, 6 स्नान हैं महत्वपूर्ण, नोट कर लें तारीख, नहाने का सही समय

0



नए साल 2025 में महाकुंभ का शुभारंभ 2 शुभ संयोग में होने जा रहा है. इसमें शामिल होने के लिए देश और दुनिया के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंचते हैं. गंगा, यमुना और सरस्वती के तट पर लगने वाला महाकुंभ 12 साल में एक बार लगता है. महाकुंभ में स्नान का बड़ा महत्व है. स्नान करने से पाप मिटते हैं, अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है और मोक्ष मिलता है. इस बार महाकुंभ में स्नान की 6 तिथियां हैं, जिसमें से किसी एक पर भी हर कोई स्नान करना चाहता है. काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट से जानते हैं कि महाकुंभ का शुभारंभ कब हो रहा है? कौन से शुभ संयोग बन रहे हैं? महाकुंभ में स्नान की महत्वपूर्ण तारीखें क्या हैं?

महाकुंभ का शुभारंभ 2025 तारीख
नए साल में महाकुंभ का शुभारंभ 13 जनवरी दिन सोमवार से हो रहा है. इस साल के महाकुंभ का समापन 26 फरवरी बुधवार को होगा.

2 शुभ संयोग में होगा महाकुंभ का शुभारंभ
इस बार महाकुंभ के शुभारंभ के दिन दो शुभ संयोग बन रहे हैं. महाकुंभ के दिन पौष पूर्णिमा है और सोमवार का दिन पड़ रहा है. वैसे भी पौष पूर्णिमा के दिन स्नान और दान करने का विधान है, इससे पुण्य लाभ होता है. वहीं रवि योग सुबह 7 बजकर 15 मिनट से प्रारंभ होगा, जो सुबह 10 बजकर 38 मिनट तक रहेगा.

महाकुंभ स्नान की महत्वपूर्ण तारीखें 2025
1. पहला स्नान: महाकुंभ का पहला स्नान पौष पूर्णिमा के दिन 13 जनवरी को होगा. इस दिन महाकुंभ का शुभारंभ हो रहा है, इसलिए यह दिन महत्वपूर्ण है.

2. दूसरा स्नान: महाकुंभ का दूसरा स्नान मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी दिन मंगलवार को होगा. इस दिन स्नान और दान करने से पुण्य मिलता है. पाप मिटते हैं और सूर्य देव की कृपा प्राप्त होती है. इस दिन अन्न, गुड़, तिल, गर्म वस्त्र आदि का दान करते हैं.

3. तीसरा स्नान: महाकुंभ का तीसरा स्नान मौनी अमावस्या के दिन 29 जनवरी को होगा. मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज समेत अन्य तीर्थ स्थलों पर स्नान करने से मोक्ष मिलता है. इन दिन व्रत के साथ मौन रखने का महत्व है.

4. चौथा स्नान: महाकुंभ का चौथा स्नान वसंत पंचमी के दिन 3 फरवरी को होगा.

5. पांचवा स्नान: महाकुंभ का पांचवा स्नान माघी पूर्णिमा के दिन 12 फरवरी को होगा. सामान्य दिनों में भी माघी पूर्णिमा का स्नान महत्वपूर्ण होता है.

6. छठा स्नान: महाकुंभ का छठा और अंतिम स्नान महाशिवरात्रि के दिन 26 फरवरी को होगा. इस दिन लोग व्रत रखें और महादेव की पूजा करेंगे. इस दिन महाकुंभ का समापन भी होगा.

महाकुंभ में स्नान का शुभ मुहूर्त 2025
महाकुंभ के प्रत्येक दिन ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करना अच्छा माना जाता है. शास्त्रों में भी स्नान के लिए ब्रह्म मुहूर्त सबसे अच्छा होता है. महाकुंभ में स्नान विशेष के दिनों पर पूरे दिन स्नान दान कार्यक्रम चलता है. आइए जानते हैं महाकुंभ के 6 महत्वपूर्ण स्नान के दिन के ब्रह्म मुहूर्त के बारे में.

1. महाकुंभ पहले स्नान का ब्रह्म मुहूर्त: 05:27 ए एम से 06:21 ए एम
2. महाकुंभ दूसरे स्नान का ब्रह्म मुहूर्त: 05:27 ए एम से 06:21 ए एम
3. महाकुंभ तीसरे स्नान का ब्रह्म मुहूर्त: 05:25 ए एम से 06:18 ए एम
4. महाकुंभ चौथे स्नान का ब्रह्म मुहूर्त: 05:23 ए एम से 06:16 ए एम
5. महाकुंभ पांचवे स्नान का ब्रह्म मुहूर्त: 05:19 ए एम से 06:10 ए एम
6. महाकुंभ छठे स्नान का ब्रह्म मुहूर्त: 05:09 ए एम से 05:59 ए एम


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/prayagraj-maha-kumbh-mela-shahi-snan-2025-shubh-muhurat-date-time-paush-purnima-makar-sankranti-amavasya-basant-panchami-mahashivratri-8888927.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version